23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेला होबे भयंकर! बीरभूम में विस्फोटकों से भरा वाहन जब्त, रामपुरहाट-दुमका सड़क पर पकड़ायी कार

बीरभूम जिला पुलिस ने रामपुरहाट थाने के रामपुरहाट-दुमका सड़क मार्ग स्थित झांझनिया मोड़ के पास गुरुवार सुबह विस्फोटकों से भरा एक वाहन जब्त किया है. वाहन के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस के लिए इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है.

पानागढ़ : बीरभूम जिला पुलिस ने रामपुरहाट थाने के रामपुरहाट-दुमका सड़क मार्ग स्थित झांझनिया मोड़ के पास गुरुवार सुबह विस्फोटकों से भरा एक वाहन जब्त किया है. वाहन के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस के लिए इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है.

रामपुरहाट थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह झारखंड-बीरभूम सीमा इलाके पर स्थित झांझरिया मोड़ के पास नाकाबंदी करके जवान इस वाहन का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वाहन मोड़ पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोककर उसकी जांच की.

वाहन की तलाशी लेने के दौरान कार में भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. इसके बाद पुलिस ने कार को जब्त करके उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि जब्त कार से 24 हजार डेटोनेटर बरामद हुए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना और कार चालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर यह कार्रवाई की.

Also Read: नाबालिग का शव मिलने से कोलकाता में सनसनी, मामा ने मारपीट के बाद गला घोंटा फिर गला काटकर मार डाला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों का मिलना किसी खतरे का संकेत दे रहा है. इसे चुनावी हिंसा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. विस्फोटक संभवत: बीरभूम के लिए मंगाये गये थे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोटक क्यों और किसने मंगाये थे.

Undefined
खेला होबे भयंकर! बीरभूम में विस्फोटकों से भरा वाहन जब्त, रामपुरहाट-दुमका सड़क पर पकड़ायी कार 2

पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं इसके पीछे किसी उग्रवादी संगठन का तो हाथ नहीं है. पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद दहशत का माहौल है.

Also Read: चुनाव के पहले बढ़ी हथियारों की सप्लाई, फिर तीन आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार बीरभूम में लगते हैं नारे : खेला होबे भयंकर

बीरभूम के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अणुव्रत मंडल की रैलियों और जनसभाओं में इन दिनों एक नारा खूब गूंज रहा है. जब भी अणुव्रत मंडल किसी रैली में जाते हैं, तो ‘खेला होबे भयंकर’ के नारे लगते हैं. इस पर भाजपा ने भी कहा है कि हां इस बार खेला भयंकर होगा. भाजपा खेलेगी और तृणमूल कांग्रेस स्टेडियम में बैठकर देखेगी.

Also Read: बर्दवान शहर में प्रोफेसर की हत्या? पत्नी फरार, जांच में जुटी पुलिस

बहरहाल, चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों का मिलना पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक हिंसा का संकेत दे रहा है. तृणमूल और भाजपा दोनों एक-दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच, असामाजिक तत्व भी अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश कर सकते हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें