Advertisement
मंगलकोट में बालू घाट दखल पर तृणमूल में गुटीय संघर्ष, मौत
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना अंतर्गत बकूलिया ग्राम में बालू घाट पर वर्चस्व के मुद्दे पर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान जम कर बमबाजी की गयी. इस दौरान तृणमूल समर्थक प्रशांत धीवर की बम लगने से मौत हो गयी. दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. पुलिस ने […]
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना अंतर्गत बकूलिया ग्राम में बालू घाट पर वर्चस्व के मुद्दे पर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष के दौरान जम कर बमबाजी की गयी. इस दौरान तृणमूल समर्थक प्रशांत धीवर की बम लगने से मौत हो गयी. दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. घटना के बाद दोनों पक्षों में भारी तनाव है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रशांत तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष अपूर्व चौधरी का समर्थक था. अजय नदी के बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर ही दो पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया. दोनों पक्षों के बीच जम कर बमबाजी हुयी. इसमें प्रशांत की मौत हो गयी. एक अन्य कर्मी के घायल होने की सूचना है. तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अपूर्व चौधरी ने घटना के पीछे भाजपा संरक्षित अपराधियों का हाथ बताया है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर भाजपा का कोई भी वजूद नहीं है.
मृतक सिद्दीकुउल्ला चौधरी का समर्थक है. हालांकि बाद में श्री चौधरी ने मृतक को अपना समर्थक बताया. मृतक के परिजनों का कहना है कि वे सभी श्री चौधरी के समर्थक हैं. घटना को लेकर बर्दवान जिला तृणमूल पार्टी पर्यवेक्षक अरूप विश्वास को अपूर्व चौधरी ने रिपोर्ट सौंप दी है. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है. गौरतलब है कि गत माह ही विरभूम जिले के लाभपुर दरबारपुर में अवैध बालू घाट दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष में नौ लोगो की मौत हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement