11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट की मांग बढ़ी बाजार में

यूपीएससी के प्रतियोगियों की तैयारी में हो रही है कारगर साबित वीरभूम, दार्जिलिंग, बर्दवान के जिलाशासक रहे लेखक डॉ सौमित्र आसनसोल : राज्य के स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव तथा वर्ष 2002 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व बर्दवान के पूर्व जिलाशासक डॉ सौमित्न मोहन की सातवीं पुस्तक ‘इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट’ के […]

यूपीएससी के प्रतियोगियों की तैयारी में हो रही है कारगर साबित

वीरभूम, दार्जिलिंग, बर्दवान के जिलाशासक रहे लेखक डॉ सौमित्र

आसनसोल : राज्य के स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव तथा वर्ष 2002 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व बर्दवान के पूर्व जिलाशासक डॉ सौमित्न मोहन की सातवीं पुस्तक ‘इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट’ के प्रकाशित होने के एक माह के अंदर ही पुस्तक की दस हजार से अधिक प्रतियां बिक चुकी है. देश मे सभी बड़े बुक स्टॉलों के साथ ही एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर दस कम्पनियां ऑन लाइन यह पुस्तक बेच रही है.

डॉ मोहन की छठी पुस्तक ‘सेलेक्टेड कंटेम्पररी एसेस’ की तरह ही यह पुस्तक भी प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विशेष कर सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों छात्नों के लिए काफी उपयोगी है. इसका प्रकाशन मैक्ग्रा हिल एजुकेशन इंडिया ने किया है. ऑन लाइन खरीदारी पर 30 से 40 प्रतिशत की छूट है. 395 रु पये की यह पुस्तक ऑन लाइन पर 240 रु पये तक बिक रही है. इस पुस्तक को अब तक 4.8 स्टार रेटिंग मिली है.

मैक्ग्रा हिल एजुकेशन इंडिया के महाप्रबंधक तन्मय रॉय चौधरी ने बताया कि डॉ मोहन की यह नई पुस्तक में सरकारी सभी परियोजनाओं का सम्पूर्ण निचोड है. सौ से अधिक सरकारी परियोजना और नीतियों के डेवलपमेंट मॉडल का प्रतिपेक्ष्य विवरण है. यूपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए भारत सरकार की विकास नीतियों का व्यापक विवरण पुस्तक में उपलब्ध है. विकास नीति और परियोजनाओं का व्यवस्थित विवरण इसमें है, जो प्रतियोगिता मूलक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्नों के लिए काफी उपयोगी है. उन्होंने कहा कि डॉ मोहन द्वारा लिखित उनकी छठी पुस्तक ‘सेलेक्टेड कंटेम्पररी एसेस’ और इस नई पुस्तक का हिंदी संकलन दो माह के अंदर प्रकाशित किया जायेगा. हिंदी में अनुवाद का कार्य चल रहा है.

डॉ मोहन विरभूम, दार्जिलिंग और बर्दवान जिला में जिलाशासक रह चुके हैं. तमाम व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने कुल सात पुस्तके लिखी. उनकी पहली पुस्तक मार्च, 2001 में ‘रेजिम्स इन इंटरनेशनल रिलेशन्स’, दूसरी पुस्तक एक जनवरी 2009 को ‘इंडिया अनलिज्ड : प्रॉब्लम एंड प्रॉस्पेक्ट’ , तीसरी पुस्तक 29 मई, 2011 को ‘हाऊ टू विन योर वल्र्ड’, चौथी पुस्तक एक जनवरी, 2012 को ‘इंडिया एंड द वल्र्ड सम रिफ्लेक्सन’, पांचवी पुस्तक दस मई, 2014 को ‘लाइफ लेन्गूवा : लर्निंग द ग्रामर ऑफ लाइफ’, छठी पुस्तक 26 नवम्बर, 2016 को ‘सेलेक्टेड कंटेम्पररी एसेस’ और सातवी पुस्तक मार्च, 2017 में ‘इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट’ का प्रकाशन हुआ. सारी पुस्तके अंग्रजी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें