17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी

विवाद. हनुमान जयंती जुलूस को पुिलस ने रोका, आक्रोिशत लोग भिड़ गये पुिलसकर्मियों से पुिलस ने बगैर अनुमति जुलूस निकालने का लगाया आरोप पानागढ़. बीरभूम जिले के सिउड़ी में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गये जुलूस को पुिलस ने रोकने की कोिशश की तो जुलूस में शामिल लोग पुिलसकर्मियों से भिड़ गये. […]

विवाद. हनुमान जयंती जुलूस को पुिलस ने रोका, आक्रोिशत लोग भिड़ गये पुिलसकर्मियों से
पुिलस ने बगैर अनुमति जुलूस निकालने का लगाया आरोप
पानागढ़. बीरभूम जिले के सिउड़ी में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गये जुलूस को पुिलस ने रोकने की कोिशश की तो जुलूस में शामिल लोग पुिलसकर्मियों से भिड़ गये. समूचा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालात काबू में करने के िलये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मारपीट और लाठीचार्ज के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. भगदड़ के कारण स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैफ को उतारा गया है. घटना से स्थानीय भाजपा समर्थकों में आक्रोश है.
पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति सिउड़ी सदर में भाजपा समर्थित हिंदू जागरण मंच कार्यालय से हनुमान जयंती पर जुलूस निकाला गया. दूसरी ओर, मंच के सदस्यों का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही जुलूस िनकालने के िलये आवेदन किया गया था. तैयािरयां पूरी हो जाने के बाद रविवार की रात थाना से फोन कर बताया गया िक जुलूस की अनुमति नहीं मिल सकती है.
िमली जानकारी के अनुसार, सुबह से ही बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के सदस्य कार्यालय के समक्ष एकत्र होने लगे. जुलूस निकाला गया. यह जब सिउड़ी बस स्टैंड स्थित बड़बागान के पास पहुंची तो वहां पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था. जुलूस में शामिल लोग बैरिकेड को तोड़कर जबरन आगे बढ़ने लगे.
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जुलूस में शामिल लोगों को वापस लौट जाने को कहा. इस बीच पुलिस और लोगों के बीच झड़प शुरू हो गयी. देखते ही देखते संघर्ष शुरू हो गया. पुिलस को स्थिति संभालने के िलये लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद भगदड़ मच गयी. इस कारण इलाके में तनाव, उत्तेजना है. पुिलस का कहना है िक जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला कर िदया. इसके बाद ही पुलिस ने बाध्य होकर लाठीचार्ज किया. हिंदू जागरण मंच के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस सत्ताधारी तृणमूल के नेताओं के इशारे पर ही बीरभूम में काम कर रही है. शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया था. जबरन रोकने की कोशिश की गयी.
इसके बाद ही तनाव बढ़ा. घटना को लेकर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.गौरतलब है कि हनुमान जयंती पर इस जुलूस को प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली थी. पहले इस जुलूस को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष नेतृत्व देने वाले थे, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने इसे रद कर दिया था. लेकिन हनुमान भक्त भाजपा व प्रशासन के निर्देश को दरिकनार करते हुए जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए सड़क पर निकल पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें