Advertisement
बमबाजी, फायरिंग, आगजनी
उपद्रव. झंडे के साथ छेड़छाड़ के बाद पांडेश्वर में दो समुदायों में हिंसक झड़प दुकानों में लूटपाट, गाड़ियों मे की तोड़फोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया पथावरोध अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील पांडेश्वर/हरिपुर/दुर्गापुर : पांडेश्वर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत महाल गांव में सड़क किनारे धार्मिक अनुष्ठान के उपलक्ष्य में लगाये […]
उपद्रव. झंडे के साथ छेड़छाड़ के बाद पांडेश्वर में दो समुदायों में हिंसक झड़प
दुकानों में लूटपाट, गाड़ियों मे की तोड़फोड़
राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया पथावरोध
अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील
पांडेश्वर/हरिपुर/दुर्गापुर : पांडेश्वर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत महाल गांव में सड़क किनारे धार्मिक अनुष्ठान के उपलक्ष्य में लगाये गये झंडे को उखाड़ फेंकने को लेकर शुक्रवार को दो समुदायों के बीच मारपीट हुयी. जमकर फायरिंग, बमबाजी हुयी. कइयों के घायल होने की खबर है. दुकानों में लूटपाट, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी. सुबह से लेकर शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर पथावरोध किया गया. भीड़ िनयंत्रित करने को पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. डीसीपी (इस्ट) अभिषेक मोदी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. तनाव को देखते हुए महाल गांव में अस्थायी पुलिस कैंप बनाया गया है. घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये छापामारी की जा रही है.
क्या है घटना
महाल गांव में सड़क किनारे झंडा लहराया गया था. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों को यह सूचना मिली कि सभी झंडे उखाड़कर फेंक दिये गये हैं और उसे जला दिया गया है. यह सूचना आग की तरह फैलते ही लोग महाल गांव मोड़ के पास जमा होने लगे. झंडे उन्हें नहीं मिले. घटना को लेकर इलाके में तनाव बढ़ने लगा. बैद्यनाथपुर अंचल तृणमूल अध्यक्ष निमाई मंडल भी सूचना पाकर घटनास्थल का मुआयना करने गये. श्री मंडल ने बताया कि घटना का जायजा लेकर लौटने के बाद वे अपने कार्यालय में चले आये. इतने में पंचायत समिति सदस्य शेख मुनीर अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे और उनलोगों पर हमला कर दिया. मना करने पर उन पर भी हमला कर दिया. इसमें श्री मंडल का सिर फट गया.
श्री मंडल ने कहा कि ऑफिस के सामने रखे वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी. इसकी सूचना पाकर भारी संख्या में समर्थक पार्टी कार्यालय पर जुटने लगे. शेख मुनीर अपने समर्थकों के साथ वहां से भाग गये. घटना के उपरांत भारी संख्या में लोग महाल मोड़ पर जमा होने लगे. पांडेश्वर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उग्र भीड़ को नियंत्रित किया. डीसीपी इस्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को वहां से चले जाने को कहा. भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए एक राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी.
भीड़ जब वहां से वापस लौट रही थी, उसी दौरान महाल गांव से विशेष संप्रदाय के लोग हथियारों से लैस होकर लौटते हुए भीड़ पर हमला कर दिया. जिसमें गोलियां चली, बम फेंके गये. गोलियों और बम के र्छे से कुछ लोग घायल हो गये. शेख मुनीर ने कहा कि उनके समर्थकों ने किसी से कोई मारपीट नहीं की. निमाई मंडल इलाके में दंगा लगाना चाहते थे. उसे रोकने के लिए पार्टी ऑफिस में बात करने गए थे. लेकिन उग्र समर्थकों ने स्थानीय मगरीद खान की टायर दुकान और एक टेलर दुकान में लूटपाट और तोड़फोड़ की.
पत्रकारों पर भी हमला
घटना की जानकारी लेने गये पत्रकारों पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. दो पत्रकारों का मोबाइल और कैमरा भी छीन लिया गया. काफी अनुरोध के बाद कैमरे से सारे फोटो डिलिट करने के बाद कैमरा लौटाया.
बमबाजी में घायलों का कोई पता नहीं
सूत्रों के अनुसार महाल मोड़ से पुलिस के हस्तक्षेप से लौटती भीड़ पर पुलिस के समक्ष ही हमला हुआ. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उस हमले में छह लोग घायल हुये थे. स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिये कहां ले गये, कौन घायल हुये इसकी जानकारी किसी को नहीं दे रहे हैं. उन्हें डर है कि घायलों की सूची जाहिर हो जाने पर वे लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं.
मोहल्ले के लोग कर रहे हैं पलायन
जामुड़िया : श्रीपुर बाजार में दो समुदायों में मारपीट के बाद तनाव है. शुक्रवार को श्रीपुर नीचे सेंटर स्थित धार्मिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किए जाने तथा गेट तोड़े जाने से उत्तेजना है. पत्थरबाजी में कइयों को चोट आयी है. मुकरी मुहल्ला, स्कूलपाड़ा, नीचे सेंटर, श्रीपुर छतिमडांगा इलाके में सन्नाटा पसरा है. पुलिस की पिकेटिंग जारी है. छतीमडांगा में कई परिवार घर छोड़ कर पलायन कर चुके हैं.
हालांकि एडीसीपी(सेंटर)जे मरसी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से शांत है. मोहम्मद मुसलिम ने कहा कि दोनों मोहल्ले हमेशा अमन-चैन से रहते हैं. विवाद की अफवाह फैलायी जा रही है.
एनएच 60 और रेलगेट अवरोध
महाल गांव में झंडा उखाड़कर फेंकने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को पांडेश्वर सिनेमा हॉल और डीवीसी मोड़ पर अवरोध कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी चलती रही. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और महाल गांव में पुलिस फंसी हुयी थी. अपराह्न तीन बजे रैफ के जवानों के साथ पुलिस पहुंची और सड़क अवरोध समाप्त कराया. इसी मांग को लेकर बालूरपुर बांध रेलवे फाटक को भी बंद करके रखा गया. इस कारण वाहनों का जाम लग गया.
भाजपा नेता की पिटायी
विधानसभा चुनाव में पांडेश्वर क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रहे उखड़ा निवासी जितेन चटर्जी के वाहन में तोड़फोड़ की गयी और उनके साथ भी मारपीट हुयी. श्री चटर्जी ने बताया कि इलाके में हंगामा बढ़ते ही पांडेश्वर थाना प्रभारी ने उन्हें लोगों को शांत करने के लिये बुलाया था. वे जैसे ही महाल गांव पहुंचे, उनके वाहन पर हमला हो गया. वाहन में तोड़फोड़ हुयी और उनकी पिटायी कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement