Advertisement
विद्युत सजावट के लिये हर अखाड़े को तीन-तीन हजार
सार्थक पहल. मेयर जितेंद्र तिवारी की पहल पर सात को अखाड़ा निकालने की मिली मंजूरी मेयर की पहल पर निगम इलाके में रामनवमी अखाड़ा को लेकर कमेटियों तथा पुलिस प्रशासन के बीच संभावित टकराव टल गया. पुलिस आयुक्त एलएन मीणा ने मुख्यमंत्री के समारोह के दिन ही अखाड़ा निकालने की सहमति दे दी. विभिन्न अखाड़ा […]
सार्थक पहल. मेयर जितेंद्र तिवारी की पहल पर सात को अखाड़ा निकालने की मिली मंजूरी
मेयर की पहल पर निगम इलाके में रामनवमी अखाड़ा को लेकर कमेटियों तथा पुलिस प्रशासन के बीच संभावित टकराव टल गया. पुलिस आयुक्त एलएन मीणा ने मुख्यमंत्री के समारोह के दिन ही अखाड़ा निकालने की सहमति दे दी. विभिन्न अखाड़ा प्रतिनिधियों ने मेयर श्री तिवारी व सीपी श्री मीणा की इस पहल की प्रशंसा की है.
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम आवाके में रामनवमी के अखाड़े आगामी सात अप्रैल को एकादशी के दिन ही निकलेंगे तथा विद्युत सजावट के लिए निगम इलाके के हर अखाड़ा को निगम प्रशासन के स्तर से तीन हजार रूपये की राशि का आवंटन किया जायेगा. इस आशय का निर्णय सोमवार को आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के एक्यक्यूटिव हॉल में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में मेयर जितेन्द्र तिवारी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ट्रॉफिक) राकेश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) वरूण वैद्य, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, सर्किल निरीक्षक सव्यसाची सेनगुप्ता, भाजपा पार्षद आशा शर्मा, भाजपा पार्षद भीगू ठाकुर, तृणमूल पार्षद विवेक बनर्जी, तृणमूल पार्षद दीपक साव, भौमिक मंडल तथा विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम नारायण सहित विभिन्न महावीर अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने क हा कि आगामी सात अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक सभा आसनसोल शहर में प्रस्तावित है. संभवत: उस दिन नये जिला के गठन की घोषणा होगी. उस दिन समारोह में भारी भीड़ होने की संभावना है. उस स्थिति में यदि रामनवमी के अखाड़े इसी दिन निकाले गये तो पुलिस के लिए काफी परेशानी होगी. अखारों को समुचित सुरक्षा देने में तकनीकी परेशानी होगी.
उन्होंने महावीर अखाड़ों से आग्रह किया कि वे आगामी पांच या छह अप्रेल को महावीर अखाड़ा निकाले. पुलिस तथा प्रशासन के स्तर से हर सहायता दी जायेगी. उन्होने कहा कि रामनवमी का अखाड़ा आस्था व शौर्य का प्रतीक है तथा इसे उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए. इस आग्रह के बाद कई अखाड़ा प्रतिनिधियों ने वैकल्पिक दिवस को अखाड़ा निकालने पर सहमति जतायी. विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री नारायण ने कहा कि महीवार अखाड़ा शक्ति और विजय का प्रतीक है. इस कारण महावीरी अखाड़ा सात अप्रैल को ही निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले म्यूनिसिपल पार्क से महावीरी अखाड़े निकाले जाते थे. लेकिन इस वर्ष नगर निगम प्रशासन ने भी अखाड़ा निकालने में सक्रिय सहयोग करने की घोषणा की है. इसके नाम पर पार्क की दो तिहाई जमीन पर नगर निगम प्रशासन ने कब्जा जमा लिया है. उन्हें एक तिहाई ही जमीन मिली है.
इस कारण उन्होंने अलग स्थान से अखाड़ा निकालने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने सात अप्रैल को अखाड़ा निकालने की अनुमति नहीं दी तो इस पर विचार किया जायेगा. हालांकि कई अखाड़ा प्रतिनिधियों ने श्री नारायण के इस प्रस्ताव का विरोध किया. मामले में हस्तक्षेप करते हुए मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि रामनवमी सिर्फ विहिप का नहीं है. हर हिन्दू का नेतृत्व करने का जिम्मा इस संगठन को नहीं मिला है. अधिसंख्य अखाड़ा प्रतिनिधि वैकल्पिक तिथि पर अखाड़ा निकालने के तैयार है. लेकिन निगम प्रशासन किसी की भी भावना को आहत नहीं करना चाहता है. उन्होंने पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि संभव हो तो सात अप्रैल को ही अखाड़ा निकालने की अनुमति दी जाये. जिसे पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने मंजूरी दे दी. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि पिछले वर्ष भी निगम प्रशासन ने अखाड़ा में अपने स्तर से मदद की थी.
इस वर्ष कई अखाड़ा प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी का प्रस्ताव दिया था. इसे मंजूरी देते हुए निगम प्रशासन ने पहल की है. म्यूनिसिपल पार्क के बारे में उन्होंने कहा कि विहिप पार्क के एक तिहाई स्थल का भी उपयोग नहीं कर पाता है. इसके बावजूूद निगम प्रशासन दो तिहाइ स्थल आवंटित करेगा. इस पर कोई राजनीति नहीं करने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन के स्तर से पूरे नगर निगम इलाके में रामनवमी के मौके पर आकर्षक विद्युत सज्ज करने का निर्णय लिया गया है. यदि किसी अखाड़ा को विद्युत सजावट में परेशानी हो तो निगम प्रशासन के स्तर से हर अखाड़ा को सजावट मद में तीन-तीन हजार रुपये की राशि का आवंटन किया जायेगा. इसके लिए अखाड़ा कमेटियों को संबंधित थाना से आवेदन अग्रसारित कर लाना होगा. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी निगम प्रशासन के स्तर से महीवार अखाड़ों को हर सहायता करने की घोषणा की जा चुकी है तथा दर्जनों अखाड़ा प्रतिनिधियों ने संपर्क भी किया है.
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि सात अप्रैल को संध्या छह बजे से महावीरी अखाड़े शहर में निकाले जायेंगे.लेकिन सभी अखाड़ों को अपने-अपने वोलेटियर्स की सूची अग्रिम रूप से संबंधित थानेदार को पहुंचा देनी होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने अखाड़ा के दौरान अराजकता फैलाने की मंशा रखनेवाले कई तत्वों को चिन्हित किया है. उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उनके स्तर से मामूली गड़बड़ी होने पर भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अखाड़ा प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की.
मेयर ने विहिप का मुख्य आतिथ्य स्वीकारा
बैठक के दौरान विहिप नेता श्री नारायण ने मेयर श्री तिवारी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि रामनवमी में वे सही मायने में सक्रिय होना चाहते हैं तो वे विहिप के समारोह में मुख्य अतिथि के वतौर शामिल हों.
इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि वे मुख्य अतिथि बनने को तैयार है, लेकिन विहिप सही मायने में हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. वह हिन्दुओं के नाम पर विभाजन की राजनीति को बढ़ावा देती है. जिस दिन विहिप अपने इस चरित्र को सुधार लेगी, उस दिन निश्चित रूप से वे उसके समारोह के मुख्य अतिथि बनेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement