10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडी राष्ट्रीय विद्यालय (एचएस) में पुरस्कार वितरण समारोह

सीतारामपुर : एनडी राष्ट्रीय विद्यालय (उच्च माध्यमिक) की वार्षिक खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर में आयोजित हुआ. विजयी प्रतियोगियों के साथ-साथ कक्षा पांच से कक्षा 12 तक के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. स्कूल का झंडा फहरा तथा दीप प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन […]

सीतारामपुर : एनडी राष्ट्रीय विद्यालय (उच्च माध्यमिक) की वार्षिक खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर में आयोजित हुआ. विजयी प्रतियोगियों के साथ-साथ कक्षा पांच से कक्षा 12 तक के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. स्कूल का झंडा फहरा तथा दीप प्रज्जवलित कर इसका उद्घाटन किया गया. मेयर परिषद सदस्य मीर हासिम, आठ नंबर बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद उषा कुमारी रजक,

प्रधानाध्यापक आरएन पांडे, कुल्टी ट्रॉफिक गार्ड प्रभारी हरिशंकर यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक बीबी सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक (प्रथम) उमाशंकर दूबे, शिक्षक प्रभारी ग्रीस सिंह, शिक्षक महेश सिंह, विजय ठाकुर, सीआर राउत इत्यादि उपस्थित थे. शुरुआत में वंदना गीत गाया गया. अतिथियों ने खेलकूद में अव्वल आये प्रतियोगियों को सम्मानित किया. अतिथियों ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन के लिये काफी जरुरी है. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक विककास होता है. राष्ट्रीय गान के साथ इसका समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें