अनियमितता. समय पर राशन दुकान नहीं खोले जाने से उपभोक्ता नाराज
Advertisement
पार्षद ने जड़ िदया दुकान में ताला
अनियमितता. समय पर राशन दुकान नहीं खोले जाने से उपभोक्ता नाराज सटीक मात्रा में राशन नहीं देने का लगा आरोप डीलर पर डीलर के पुत्र ने पार्षद पर लगाया अवैध ढंग से रुपये मांगने का गंभीर आरोप जामुिड़या : आसनसोल नगर िनगम के वार्ड पांच के पार्षद रामचंद्र नोनिया ने लगातार िशकायतें मिलने के बाद […]
सटीक मात्रा में राशन नहीं देने का लगा आरोप डीलर पर
डीलर के पुत्र ने पार्षद पर लगाया अवैध ढंग से रुपये मांगने का गंभीर आरोप
जामुिड़या : आसनसोल नगर िनगम के वार्ड पांच के पार्षद रामचंद्र नोनिया ने लगातार िशकायतें मिलने के बाद शनिवार को एबी पीट स्थित राशन दुकान में ताला जड़ िदया. उपभोक्ताओं का आरोप है िक राशन दुकान कभी भी समय पर नहीं खुलती है. राशन की सामग्री भी सही तरीके से नहीं दी जाती है.
पार्षद श्री नोनिया ने बताया िक राशन डीलर एके मल्लिक के खिलाफ कुछ समय से लगातार िशकायतें मिल रही थीं. िफलहाल राशन दुकान उसका पुत्र कौशिक मल्लिक चला रहा है. प्रात: आठ बजे राशन दुकान खोलने का समय है. लेिकन यह 10 बजे खोली जाती है. इससे ग्राहकों को भारी परेशानी होती है. घंटों राशन के लिये इंतजार करना पड़ता है. उपभोक्ताओं को सटीक मात्रा में राशन की सामग्री भी नहीं दी जाती है. इसी कारण उसकी दुकान बंद कर दी गयी है.
दूसरी ओर, राशन डीलर के पुत्र कौशिक मल्लिक ने कहा कि पार्षद रामचंद्र नोनिया उनसे रुपयों की मांग करते हैं. इसका विरोध करने पर उन्होंने दुकान बंद करा दी. हालांिक पार्षद श्री नोनिया ने इसका खंडन करते हुये कहा िक आरोप बेबुनियाद है. इसे प्रमाणित करना होगा. उनके वार्ड में कुल चार राशन डीलर है. और िकसी को उनसे कोई िशकायत नहीं है. इस बात को प्रमाणति करने होगी। आरोप लगा कर मुझ पर बदनाम किया जा रहा है. जामुिड़या ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष साधन राय ने कहा कि दुकान बंद होने से जनता को परेशानी हो रही है. समस्या का समाधान होना चािहये ताकि उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement