Advertisement
पानागढ़ में मंदिर की छत तोड़ कर हजारों की चोरी
पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ स्टेशन संलग्न हॉकर काली मंदिर में शुक्रवार की सुबह मंदिर की छत काटकर अपराधियों ने प्रतिमा की जेवरों की चोरी कर ली. चुराये गये आभूषणों की कीमत हजारों में है. इससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच […]
पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ स्टेशन संलग्न हॉकर काली मंदिर में शुक्रवार की सुबह मंदिर की छत काटकर अपराधियों ने प्रतिमा की जेवरों की चोरी कर ली. चुराये गये आभूषणों की कीमत हजारों में है. इससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर माकपा समर्थित पंचायत सदस्य हरजीत सिंह निक्की भी पहुंचे.
मंदिर के पुरोहित आनंद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात वे मंदिर बंद कर घर चले गये. शुक्रवार की सुबह जब मंदिर पहुंचे तो प्रतिमा पर सजे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे.
मंदिर की छत तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी तथा सचिव राजू शर्मा ने बताया कि चोरी गये आभूषणों में चांदी के दो मुकूट, सोना का एक हार, मुंडमाला, एक कमरधनी, दो चुड़ा, एक कड़ा, दो मांगटीका समेत कई सामग्री शामिल है. पंचायत सदस्य श्री निक्की ने बताया कि स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि मंदिरों में बार-बार चोरी की घटना हो रही है. पुलिस अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement