11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ बीएनआर में तृणमूल शिक्षकों की विरोध सभा

आसनसोल. केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ स्थानीय बीएनआर मोड में स्थित तृणमूल कार्यालय के समक्ष वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार को सभा आयोजित की. बोरो चेयरमैन अनिर्वाण दास, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कल्याण वंदोपाध्याय आदि उपस्थित थे. श्री वंदोपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय से आम जनता […]

आसनसोल. केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ स्थानीय बीएनआर मोड में स्थित तृणमूल कार्यालय के समक्ष वेस्ट बंगाल तृणमूल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने रविवार को सभा आयोजित की. बोरो चेयरमैन अनिर्वाण दास, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कल्याण वंदोपाध्याय आदि उपस्थित थे. श्री वंदोपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय से आम जनता को काफी परेसआनियों का सामना करना पड़ रहा है. काला धन वापस लाने में पूरी तरह असफल रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह बड़ी विफलता रही. विना किसी तैयारी के 130 करोर जनता को उसी के पैसे से वंचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए. सभा के समापन के पश्चात एसोसिएशन का शिष्टमंडल श्रम सह विधि व न्याय मंत्री मलय घटक से उनके आवासीय कार्यालय में मिला तथा संगठन की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया.
कार्य के दौरान गिरने से इसीएल कर्मी की मौत: आसनसोल.अंडाल थाना अंतर्गत बंकोला निवासी सह इसीएल कर्मी क्याल शेख (57) कार्य के दौरान सिर चकराने से गिर पडा. कोलियरी के प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक ने मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के हवालेकिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें