Advertisement
मिसाल बनेगा बेलियाबथान का इको पार्क
नारायणकुड़ी को पर्यटनस्थल के रूप में तब्दील करने की कवायद शुरू जिलाशासक कार्यालय से जल्द आयेगी एक टीम अवलोकन को रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरव हांडी को सम्मानित िकया. सम्मान समारोह के दौरान श्री हांडी ने कहा िक रानीगंज के िवकास को लेकर चेंबर की […]
नारायणकुड़ी को पर्यटनस्थल के रूप में तब्दील करने की कवायद शुरू
जिलाशासक कार्यालय से जल्द आयेगी एक टीम अवलोकन को
रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष सौरव हांडी को सम्मानित िकया. सम्मान समारोह के दौरान श्री हांडी ने कहा िक रानीगंज के िवकास को लेकर चेंबर की हमेशा ही सकारात्मक भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि वे अपने दायित्वों का बखूबी िनर्वहन करेंगे.
क्षेत्र का िवकास कर आम जनता के मुख पर प्रसन्नता लाना उनकी प्राथमिकता है. इसी में उनकी सफलता छिपी है. उन्होंने कहा कि बेलियाबथान में बनने वाला इको पार्क अंचल में मिसाल होगा. मथुराचंडी, नारायणकुड़ी के विकास में हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि नारायणकुड़ी को पर्यटनस्थल के रूप में िवकसित करने के िलये जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन से आवेदन िकया गया है. जल्द ही एक टीम अवलोकन के लिये आयेगी.
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान ने कहा कि रानीगंज का िवकास अवरुद्ध हो गया है. सड़कों की हालत दयनीय है. मेयर शहर की अनदेखी कर रहे हैं. वे पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. उनका साफ तौर पर कहना है िक वोट देकर जब माकपा िवधायक को चुना है, तो उसी से िवकास कार्य की गुहार लगाइये. यह मेयर के चरित्र का दूसरा पहलू उजागर करता है. मेयर का नैतिक दाियत्व बनता है िक वे निवासियों को एक नजर से देखें. उन्होंने कहा िक अब श्री हांडी ही शहर के िवकास से जुड़े मुद्दों को िनगम तक पहुंचा सकते हैं.मुख्य सलाहकार कन्हैया सिंह ने कहा सकारात्मक सोच और उच्च विचार मनुष्य को काफी आगे बढ़ाता है.
चुनाव आता है और जाता है. चुनाव को लेकर मतभेद चुनाव के बाद खत्म हो जाना चाहिए. विकास का मामला सभी के लिए होता है. अशोक सर्राफ ने अपने वक्तव्य इसी बात को दोहराया. कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि अगले वर्ष अप्रैल में आसनसोल जिला बन जायेगा. चेंबर ने रानीगंज को सब डिवीजन बनाने की मांग की है.
इतिहास का पन्ना गवाह है कि 1847 से लेकर 1906 तक रानीगंज सब-डिवीजन था. इसे पुन: कार्यान्वित िकया जाना चािहये. इससे क्षेत्र अपना पुराना गौरव हािसल कर लेगा. िवकास के रास्ते भी खुल जायेंगे. धन्यवाद ज्ञापन संदीप झुनझुनवाला ने िकया. इस अवसर पर पवन टंडन, अरविन्द सिंघानिया, प्रदीप बाजोड़िया, बलराम रॉय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement