Advertisement
बराकर बस स्टैंड, रामनगर कोलियरी में सभा
समान कार्य के लिए समान वेतन तथा सुविधाओं की रखी मांग सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूर्ण रूप से लागू करने पर सीटू की पहल बराकर. सीपीएम समार्थत सीटू ने गुरुवार को दस सूत्नी मांगो के समर्थन में बराकर बस स्टैंड में सभा आयोजित की. दूसरी ओर रामनगर कोलियरी म¨ प्रबंधक कार्यालय के निकट सीटू […]
समान कार्य के लिए समान वेतन तथा सुविधाओं की रखी मांग
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूर्ण रूप से लागू करने पर सीटू की पहल
बराकर. सीपीएम समार्थत सीटू ने गुरुवार को दस सूत्नी मांगो के समर्थन में बराकर बस स्टैंड में सभा आयोजित की. दूसरी ओर रामनगर कोलियरी म¨ प्रबंधक कार्यालय के निकट सीटू कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
सीटू नेता दिनेश मंडल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि समान कार्य के लिए समान राशि का भुगतान करना होगा. बराकर तथा रामनगर कोलियरी में स्थायी कर्मियों के समान ही ठेका श्रमिक भी कार्य करते हैं.
वैसे श्रमिको को स्थायी कर्मियों के समान वेतन और सुविधा दी जाये. जिसकी सूचना केन्द्र सरकार ,राज्य सरकार तथा केन्द्रीय श्रमायुक्त को भी दी गई. उन्होंने कहा कि रामनगर कोलियरी मे कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डो को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. वेतन मे विसंगति होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है . प्रदर्शन के बाद सीटू कर्मियों ने कोलियरी के महाप्रबंधक एलएस राव को ज्ञापन सौंपा. मौके पर हराधन घोष, विश्वनाथ बाउरी, राजन बाउरी, रोबिन पाल, हारु मंडल आदि उपस्थित थे.
बराकर बस स्टैंड में सभा को संबोधित करते हुए यूनियन नेता सुजीत भट्टाचार्या ने कहा कि सेल के अन्तर्गत कोलियरी एवं अन्य स्थानों पर ठेका श्रमिकों से कार्य कराने वाली कंपनियां तथा ठेकेदार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे है. सीटू नेता राधागोविंद राय, सुरेन्द्र यादव, सब्यसाची चटर्जी, देवीदास नायक सहित उपस्थित थे .
सीवी क्षेत्रीय कार्यालय में कैशलेस लेन-देन पर वर्कशॉप
बराकर. बराकर स्थित चांच विक्टोरिया क्षेत्रीय कार्यालय में कैशलेस लेन-देन के मुद्दे पर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआइ) की बराकर शाखा के प्रबंधक पीके कवि के साथ गुरु वार को अधिकारियों तथा कर्मियों की बैठक हुई. बैंक अधिकारी ने इस कार्य में एटीएम तथा मोबाइल फोन के उपयोग की जानकारी दी.
प्रभारी महाप्रबंधक सीके बंदोपाध्याय, एपीएम डॉ टीएन मित्र, एरिया बित प्रबंधक बीबी सहाराय, एरिया सेफ्टी अधिकारी डॉ एमडी यादव आदि उपस्थित थे. यूबीआइ के बराकर शाखा प्रबंधक श्री कवि ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी अधिकारियों तथा कर्मियों को दी. कुछ कर्मियों का तर्क था कि एटीएम के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों से राशि की फर्झी निकासी हो जाती है, इसे रोकने के लिए बैंकों के स्तर से क्या तैयारी है? उन्होंने कहा कि यूबीआइ का एंटी वाइरस बहुत मजबूत है. इस बैंक में राशि पूरी तरह से सुरक्षित है.
एटीएम से पैसा निकालने के लिए जागरूकता जरु री है. डिजिटल लेन-देन में एटीएम का उपयोग करने पर कुछ सरकारी छूट दी गई हैं, जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं. मोइबाइल फोन से कैशलेस लोन-देन की जानकारी दी गई .अवसर पर सेल्स बिभाग के डीइओ बिश्वरूप साहा, अरिन भट्टाचार्या, बिभाष राय, जनता मजदूर संघ (जेएमएस) के संतोष सिंह, बीएमएस के गोराचंद चटर्जी, इंटक के मनोहर मुखर्जी के साथ ही सिविल, मैकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल विभाग के संवेदक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement