13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रशर मालिकों ने मेयर जितेंद्र से लगायी गुहार

सरकारी निर्देस के बाद से पत्थर खदानों में उत्पादन हो गया बंद इन पर आधारित क्रशरों के बंद होने से हजारो श्रमिक बेरोजगार आसनसोल : आसनसोल नगर निगम कार्यालय में शिल्पांचल के दर्जनों स्टोन क्रशर संचालकों ने मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर बंद पडी पत्थर खदानों को चालू कराने की अनुमति दिलाने में सहयोग […]

सरकारी निर्देस के बाद से पत्थर खदानों में उत्पादन हो गया बंद
इन पर आधारित क्रशरों के बंद होने से हजारो श्रमिक बेरोजगार
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम कार्यालय में शिल्पांचल के दर्जनों स्टोन क्रशर संचालकों ने मेयर जितेंद्र तिवारी से मुलाकात कर बंद पडी पत्थर खदानों को चालू कराने की अनुमति दिलाने में सहयोग करने का आग्रह किया.
क्रशर संचालकों ने कहा कि आसनसोल संलग क्षेत्रों में पचास से ज्यादा क्रशर मशीन संचालित हैं. जिनमें बडी संख्या में लोग काम कर अपनी आजीविका चलाते हैं. परंतु महकमाशासक को राज्य स्तर से मिले नये निर्देशों के तहत पत्थर खदान संचालन के लिए कई मानक निर्धारित किये गये हैं.
जिनके पुरा न होने तक पत्थर खदानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे पुरी तरह से पत्थर खदानों के उत्पादन पर निर्भर रहते हैं. जब तक पत्थर खदानों में उत्पादन नहीं होगा, क्रशरों के पास बडे गिटटी उपलब्ध नहीं होंगे. जिससे आसनसोल के क्रशर संचालन पूरी तरह बंद है और यहां काम करने वाले हजारों मजदूरों के सामने आजिविका की समस्या आ खडी हुयी है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि वे संबंधित विभाग में बात कर समाधान का प्रयास करेंगे.
सीतारामपुर में शिशु सेंटर का उद्घाटन
सीतारामपुर. सीतारामपुर उपर बाजार आंगनबाड़ी सेंटर में शिशु सेंटर का उद्घाटन कुल्टी सर्किल के आरसीडीएल के सीडीपीओ अर्पिता सिन्हा ने किया. मौके पर रीता बोनी, कौशल्या साव, समाजसेवी निर्मल गुप्ता, उज्जवल मंडल आदि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इस सेंटर में छह वर्ष की उम्र तक के बच्चों को बिना पेन व पेंसिल के खेलकूद के जरिये बच्चों को विभिन्न खेलों के माध्यम से पढ़ाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 50 ऐसे सेंटर खोले जायेंगे. इनमें से पांच कुल्टी में स्थापित होंगे. इनमें से एक का उद्घाटन किया गया है. इसके सात ही नियामतपुर ग्राम, कुल्टी बहाल, शीतलपुर तथा डिसरगढ़ में स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भे्जी थी. उसकी मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य में लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सेंटर की सफलता के बाद इस योजना को विस्तृत रूप दिया जायेगा.
हालांकि सेंटर के समीप सड़क किनारे कूड़े का अंबार देख कर सीडीपीओ ने काफी नाराजगी जतायी. उन्होंने मेयर जितेन्द्र तिवारी से इस मामले में हस्तक्षेप कर सफाई कराने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें