10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आकर दो युवकों की मौत

जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत हजादूडांगा मोड़ पर शुक्रवार की संध्या कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. उनकी शिनाख्त रानीसर निवासी राजा बावरी(20) तथा टीटू कहार के रूप में हुई है. दोनों मित्र थे. घटना के पश्चात् स्थानीय नागरिकों ने दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था एवं मुआवजे की मांग […]

जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत हजादूडांगा मोड़ पर शुक्रवार की संध्या कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. उनकी शिनाख्त रानीसर निवासी राजा बावरी(20) तथा टीटू कहार के रूप में हुई है. दोनों मित्र थे. घटना के पश्चात् स्थानीय नागरिकों ने दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था एवं मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन शुरू कर िदया. पुलिस को शव ले जाने से रोक िदया. उत्तेजित स्थानीय िनवासियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. तोड़फोड़ की गई. खबर पाकर एडीसीपी सेंट्रल जे मर्सी एवं एडीसीपी ट्रैिफक राकेश कुमार िसंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रैफ को भी उतारा गया. पुिलस ने भीड़ को तितर-बितर कर शवों को कब्जे में िकया.
जानकारी के अनुसार रानीगंज के वार्ड 33 के रानीसायर के राजा बाउरी एवं शीतलदास कॉलोनी का रहने वाला सौरभ कहार (सीटू कहार)मोटरसाइकिल से जामुिड़या के एकलपुर शादी समारोह में िहस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान जादूडांगा मोड़ के पास कोयला लदे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले िलया.
घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने हंगामा शुरू कर िदया. क्रुद्ध भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. मारुति, टाटा 407 एवं अन्य दो ट्रकों को भी फूंक िदया. मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त की गईं. बाद में पुिलस ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित िकया. नागरिकों ने पुिलस को शव लेने से रोक िदया. बाद में दल-बल के साथ पहुंचे आला पुिलस अधिकािरयों ने शव को भीड़ के बीच से निकाला और पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया.
स्थानीय नागरिकों का आरोप है िक ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं. सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का यहां से आवागमन होता है. मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करते हुये पथावरोध िकया गया. पुलिस द्वारा उचित कदम उठाये जाने का आश्वासन िदये जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई. मौका-ए-वारदात पर भारी संख्या में पुिलस कर्मी तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें