14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर थाना के सामने दो गुटों में चले कृपाण

बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कार्यालय पर तालाबंदी से विवाद शुरू पुलिस अधिकारियों ने की दोनों पक्षों के साथ संयुक्त बैठक, बनी सहमति थाने से निकलते समय मारामारी, दोनों पक्षों से तीन घायल, भारी उत्तेजना बर्नपुर. बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के बीच दो गुटों को लेकर चल रहा विवाद रविवार को हिंसक हो गया. हीरापुर […]

बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के कार्यालय पर तालाबंदी से विवाद शुरू
पुलिस अधिकारियों ने की दोनों पक्षों के साथ संयुक्त बैठक, बनी सहमति
थाने से निकलते समय मारामारी, दोनों पक्षों से तीन घायल, भारी उत्तेजना
बर्नपुर. बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के बीच दो गुटों को लेकर चल रहा विवाद रविवार को हिंसक हो गया. हीरापुर थाना कार्यालय में दोनों गुटों की बैठक के बाद निकलते समय दोनों गुट भिड़ गये तथा कृपाण से हुए हमले में सचिव सुरेन्द्र सिंह तथा उनके भतीजा परमजीत सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गये. जसविंदर सिंह घूमन के सिर में चोट लगी है. सुरेन्द्र व परमजीत को एचएलजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि श्री घूमन को आसनसोल जिला अस्पताल लिया गया है. दोनों प7ों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें पूर्व प्रधान जसवीर सिंह सिंधू, सुरजीत सिंह छेनी, जसवंत सिंह, प्रधान मनमोहन सिंह वाधवा, गुरूदयाल सिंह शामिल है. इस घटना के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
सचिव सुरेन्द्र सिंह के अनुसार मोर छाप के सदस्यो ने रविवार को गुरूद्वारा कमेटी कार्यालय कक्ष का ताला तोड़ कर अपना ताला लगा दिया. कार्यालय में लगे नाम पट्टी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने हीरापुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस अधिकारियों ने दोनो पक्षो को थाना में बैठक के लिए बुलाया. इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अग्निश्वेर चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार माइती, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, सचिव सुरेन्द्र सिंह, प्रधान मनमोहन सिंह वाधवा, सचिव सुरेन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, सुरजीत सिंह सैनी, जसवंत सिंह (घूमन), पूर्व प्रधान जसवीर सिंह सैनी शामिल थे. दोनो पक्षो से बात-चीत करने के बाद पुलिस ने कार्यालय की चाबी थाना में जमा करने का निर्देश दिया. कमेटी का दायित्व पुलिस की उपस्थिति में तय करन ेपर सहमति बनी. तय हुआ कि दोनो पक्षो के तीन-तीन सदस्य तथा एक पुलिस अधिकारी मिलकर प्रकाश उत्सव तक आपसी रजामंदी से कमेटी का संचालन करेगें.
उत्सव के बाद चुनाव करके कमेटी का गठन होगा. इस बैठक के समापन के बाद पुलिस वालो ने उपस्थित सभी संगत के लोगो के हस्ताक्षर लिये गये.उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान श्री छैनी बार-बार उनके प्रति अपशब्द कह रहे थे. जिसके लिए पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें चेतावनी दी थी. बैठक के समापन के बाद दोनो ही पक्ष के लोग थाना से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान दोनो पक्षो में हाथा बाही होने लगी. पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव किया. इसी बीच छेनी ने कृपाण को म्यान से बाहर निकाल कर सुरेन्द्र के सीने में तथा परमजीत के पेट में बार कर दिया. हीरापुर थाना के समक्ष हुये इस कांड के बाद पूरे बाजार मे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सुरेन्द्र तथा परमजीत को इलाज के लिए तुरंत बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद दोनो के बिगड़ते हालात को देखकर आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनो को एचएलजी अस्पताल रेफर कर दिया.
हीरापुर थाना के समक्ष घटित इस घटना से पुलिस कर्मियो का अचंभे में डाल दिया. पुलिस प्रभारी श्री मुखर्जी सहित अन्य पुलिस अधिकारियो के दोनो पक्षो कार अलग करने में पसीने छूट गये.
स्थानीय लोगो में भय का माहौल व्यवप्त हो गया था. इधर मोर पक्ष से घायल हुए जसविंदर सिंह घूमन ने कहा कि इस बैठक में उनके पक्ष के प्रतिनिधियों ने पुलिस के फैसले पर सहमति जताया था. लेकिन हाथ छाप के लोगो ने हस्ताक्षर से मनाकर दिया. इस पर दोनो पक्षो के जमकर हाथापायी हुयी. अचानक सुरेन्द्र सिंह ने रड़ से उनके सिर पर बार कर दिया, वे अचेत होकर गिर पड़े. उनको आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हीरापुर थाना में दोनो पक्षो के लोगो को हिरासत में लेने के बाद बिगड़ते माहौल के मद्देनजर रैफ को बुलाया. एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्र दास हीरापुर थाना में पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि घटना की शिकायत दर्ज हुयी है. पुलिस कारवायी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें