13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से आठ किमी दूरी पर रहेगा परीक्षा केंद्र

सीबीएसइ. इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिना किसी भी स्कूल को नहीं बनाया जायेगा 10वीं कक्षा का सेंटर सीबीएसइ ने सभी संबंधित स्कूलों से पूछा- कितने कमरे हैं परिसर में परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ी सक्रियता आसनसोल. मार्च 2017 में होनेवाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की 10वीं की परीक्षा के लिये […]

सीबीएसइ. इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिना किसी भी स्कूल को नहीं बनाया जायेगा 10वीं कक्षा का सेंटर
सीबीएसइ ने सभी संबंधित स्कूलों से पूछा- कितने कमरे हैं परिसर में
परीक्षार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ी सक्रियता
आसनसोल. मार्च 2017 में होनेवाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की 10वीं की परीक्षा के लिये उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा, जहां पर परीक्षार्थी के सुविधानुसार इंफ्रास्ट्रर होगा. पीने के पानी की सुविधा, टायलेट, कमरा, शिक्षक आदि की समुचित सुविधा देने वाले स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र सीबीएसइ बनायेगा. इसको लेकर सीबीएसइ ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्कूलों से उनके इंफ्रास्ट्रर के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. इसके साथ ही इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा केंद्र स्कूल से आठ किलोमीटर से अधिक नहीं रहेगा. यह सारा कुछ परीक्षार्थी की सुविधा को देखते हुए किया गया है. स्कूल में सुविधा के आधार पर सीबीएसइ यह तय करेगा कि किस स्कूल में परीक्षा केंद्र बनेगा या नहीं बनेगा.
आसानी होगी परीक्षार्थी को ऑनलाइन सेंटर का मैप
सीबीएसइ ने इस बार तमाम परीक्षा केंद्रों का पूरा डिटेल्ट ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है. कोई भी परीक्षार्थी अब अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी सीबीएसइ की वेबसाइट पर जाकर ले सकता है.
वेबसाइट पर हर स्कूल से उनके परीक्षा केंद्र से दूरी के साथ मैप द्वारा रास्ता भी बताया जायेगा. इससे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंंचने में दिक्कतें नहीं होगी. सीबीएसइ की मानें, तो दूरी के अलावा परीक्षा केंद्र पर जाने के लिये सुविधाजनक सवारी की भी जानकारी बोर्ड देगा. इस सुविधा से छात्रों को बहुत फायदा होगा.
नेट,नीट व जेइइ में भी रखा जायेगा ख्याल
परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन सुविधा सीबीएसइ नेट, नीट और जेइइ की होनेवाली प्रतियोगी परीक्षा में भी देगा. इसकी तैयारी भी सीबीएसइ ने करना शुरु कर दी है. 2017 में होनेवाले नेट, नीट और जेइइ की परीक्षा में भी अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में बोर्ड द्वारा ऑन लाइन जानकारी दी जायेगी. परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं होने से कई परीक्षार्थी की परीक्षा छूट जाती है. समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना परीक्षार्थी के लिये टेंशन भरा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें