Advertisement
भाइयों की लंबी आयु व सुख, समृद्धि की कामना करेंगी बहनें
दुर्गापुर : भाई-बहन के प्रेम, स्नेह का प्रतीक भाई दूज व गोधन पूजा मंगलवार को परंपरागत ढंग से मनाया जायेगा. बहनें विधि-विधान से व्रत रख गोधन की पूजा कर यमराज से भाइयों की लंबी आयु तथा उनके सुख और समृद्धि का वरदान मांगेंगी. इस मौके पर व्रत, गोवर्धन पूजन आदि कार्यक्रम होता है. गोवर्धन बनाकर […]
दुर्गापुर : भाई-बहन के प्रेम, स्नेह का प्रतीक भाई दूज व गोधन पूजा मंगलवार को परंपरागत ढंग से मनाया जायेगा. बहनें विधि-विधान से व्रत रख गोधन की पूजा कर यमराज से भाइयों की लंबी आयु तथा उनके सुख और समृद्धि का वरदान मांगेंगी. इस मौके पर व्रत, गोवर्धन पूजन आदि कार्यक्रम होता है. गोवर्धन बनाकर जल, दही, मोली, रोली, चावल, फूल, तेल, खीर आदि से बहने पूजा करती है. व्रत रह कर गाय के गोबर से गोधन महाराज की प्रतिमा व प्रतीक चिह्न बनाकर विधिवत् पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही कोसिया भर कर भाइयों को खरी-खोटी सुनाई जाती है. पुन:दीया हंडिया रख कर विभिन्न प्रकार के गीत, किस्से-कहानी व पौराणकि कथाएं कह कर गोवर्धन की पूजा की जाती है.
उसके बाद बहने जीभ दाग कर सच्चे मन से यमराज से भाइयों के दीर्घायु की कामना करती हैं. इस दिन गोवर्धन से गोबर लूटकर उसकी गोली बनाकर अनाज के ढेर में रखने की प्रथा है. मानना है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है, और गोवर्धन उनकी राशि की रक्षा करते रहते हैं. भारत में ‘रक्षा बंधन’ के अलावा यह दूसरा पर्व है जो भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है. भैया दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को दीपावली के बाद पूरे देश में आदिकाल से मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य व उनकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं.
त्यौहार को लेकर मिठाई दुकानों में उमड़ी भीड़
दुर्गापुर . दुर्गापुर शहर में सोमवार से ही इस त्यौहार को लेकर मिठाई दुकानों में भारी भीड़ देखी गई. राजबाग, गुलाब जामुन, सन्देश एवं काजू बर्फी की खूब मांग हो रही थी. दुर्गापुर के बेनाचिति इलाके के मिठाई विक्रेता श्रीकांत िसंह ने कहा िक सुबह से ही मिठाई सप्लाई करते-करते पसीना छूट गया है.
भाई दूज के अवसर पर हर वर्ष नए किस्म की मिठाइयां तैयार की जाती हैं. इस बार भी दुकान में 90 प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं. फ्रूट्स चॉकलेट रोल, स्पेशल तृप्ति सन्देश, मधुरिमा केसर मलाई, मलाई कलाकन्द, परवल स्वीट, राजभोग, ग्रीन मैंगो, काजू बर्फी, काश्मीरी लड्डू, हॉर्लिक्स बर्फी, परवल चेरी आदि मिठाई की किस्में शहर की विभिन्न मिठाई दुकानों में मौजूद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement