Advertisement
बीच सड़क पर यात्रियों से भरी बस धू-धू कर जली
पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना अंतर्गत तेलीपुकुर के पास दो नंबर हाइवे पर सोमवार सुबह सरकारी बस में अचानक अगने की घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आग तीव्र गति से फैलनी लगी. चालक ने तत्काल बस रोक दी. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय िनवासी वहां पहुंचे और पुिलस तथा दमकल को […]
पानागढ़ : बर्दवान सदर थाना अंतर्गत तेलीपुकुर के पास दो नंबर हाइवे पर सोमवार सुबह सरकारी बस में अचानक अगने की घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
आग तीव्र गति से फैलनी लगी. चालक ने तत्काल बस रोक दी. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय िनवासी वहां पहुंचे और पुिलस तथा दमकल को सूिचत करने के बाद यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा. देखते ही देखते पूरी बस में आग फैल गई. सड़क के बीचों-बीच ही यात्री बस धू-धू करती जलने लगी. खबर पाकर घटनास्थल पर दमकल का एक इंजन पहुंचा. दमकल कर्मियों ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. यात्रियों को अन्य बस से बर्दवान पहुंचाया गया. घटना में िकसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
चालक व कंडक्टर भी सुरक्षित बताये गये हैं. यात्रियों ने बताया कि सरकारी बस कोलकता करुणामयी से बर्दवान आ रही थी. बर्दवान पूर्तभवन के पास तेलीपुकुर स्थित दो नंबर हाइवे पर आग लग गई. आग इंजन की ओर से शुरु होकर पूरे बस में फैल गई. दमकल कर्मियों का कहना है कि इंजन में मौजूद बैटरी के शॉट सर्किट के कारण ही संभवत: आग लगी है. फिलहाल जांच की जा रही है. घटना के कारण हाइवे इस बीच अवरुद्ध रहा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement