Advertisement
दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, सिंदूर खेला
दुर्गापुर : दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शिल्पांचल में दुर्गोत्सव का समापन हुआ. विजयादशमी को श्रद्धा पूर्वक नमन कर उन्हें विदाई दी गयी. पूरा शिल्पांचल ‘आबार ऐसो मां’ के नारों से गूंजता रहा. महिलाओ में सिंदूर खेल उन्हें विदाई दी. उन्में काफी उल्लास एवं जोश का माहौल था. महिलाओ ने मां की पूजन […]
दुर्गापुर : दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शिल्पांचल में दुर्गोत्सव का समापन हुआ. विजयादशमी को श्रद्धा पूर्वक नमन कर उन्हें विदाई दी गयी. पूरा शिल्पांचल ‘आबार ऐसो मां’ के नारों से गूंजता रहा. महिलाओ में सिंदूर खेल उन्हें विदाई दी. उन्में काफी उल्लास एवं जोश का माहौल था. महिलाओ ने मां की पूजन कर सिंदूर लगा कर उनकी पूजा अर्चना की. महिलाओ ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजय दशमी की शुभकामनाए ं दी.
पियाली मुखर्जी ने बताया कि विजयादशमी को बेहद उत्साह के साथ महिलाएं सिंदूर खेलती है. ऐसा करने से समस्त सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का फल प्राप्त होता है. मां की विदाई होती है. हर्षोल्लास के साथ विदा करते है ताकि मां अगले वर्ष फिर खुशियों को अपने साथ लेकर आये. विभिन्न पूजा पंडालो की प्रतिमाओं का विसजर्न किया गया. पुरु ष, महिलाओें, बच्चे ,बुजुर्ग सहित सभी लोगो में काफी उत्साह रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement