Advertisement
विपक्ष शून्य बोर्ड गठन का लिया संकल्प
आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन ने जिला कमेटी के गठन व प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन के बाद सभी प्रखंड़ों में कर्मी सम्मेलन करना शुरू किया है. उनका मकसद पार्टी को मजबूत करने के साथ ही अन्य पार्टियों से आ रहे कर्मियों व नेताओं को सम्मान के साथ समायोजित करना है. पार्टी ने इसे […]
आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन ने जिला कमेटी के गठन व प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन के बाद सभी प्रखंड़ों में कर्मी सम्मेलन करना शुरू किया है. उनका मकसद पार्टी को मजबूत करने के साथ ही अन्य पार्टियों से आ रहे कर्मियों व नेताओं को सम्मान के साथ समायोजित करना है. पार्टी ने इसे विरोधी शून्य अभियान का नाम दिया है.
रुपनारायणपुर. आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने दावा किया कि राज्य में विपक्ष शून्यता के कगार पर है. तृणमूल को छोड़ कर कोई दूसरी पार्टी सक्रिय नहीं है. आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिये पार्टी कर्मियों को संयम के साथ एकजूट होकर कार्य करना होगा. वे सोमवार को रुपनारायणपुर नांदनिक हॉल में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कर्मी सम्मेलन तथा बाराबनी प्रखंड के गौरांडी इलाके के विवेकानंद पाठागार में बाराबनी ब्लॉक तृणमूल की कर्मी सभा को संबोधित कर रहे थे.
विधायक विधान उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, महिला अध्यक्ष जमूना समादार, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, आसनसोल शिल्पांचल तृणमूल के जिला महासचिव प्रबोध राय (कैप्टेन), सालानपुर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष, ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान और बड़ी संख्या में पार्टी कर्मी उपस्थित थे. बाराबनी के कर्मी सम्मेलन में विधायक श्री उपाध्याय, प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष बूधन बाउरी आदि उपस्थित थे.
श्री दासू ने कहा कि वर्ष 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में सभी स्तरों पर विरोधी शून्य कर बोर्ड गठित करने के उद्देश्य से पार्टी ने जमीनी स्तर से कार्य आरंभ कर दिया है. जिसके तहत सभी प्रखंडों में कर्मी सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी रणनीति बनायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि पार्टी को सांगठनिक रुप से मजबूत करके ही यह जीत हासिल की जा सकती है. विभिन्न दलों को छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए नेता व कर्मियों को पार्टी में उचित सम्मान देकर पुराने पार्टी कर्मियों को सटिक रुप से तालमेल बैठाकर कार्य करना होगा.
विधायक श्री उपाध्याय ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है. पार्टी के हितों की उपेक्षा कर कोई भी तृणमूल में नहीं रह सकता है. गुटबाजी की कोई गुंजाइश नहीं है. एकताबद्ध होकर पार्टी को मजबूत बनाए रखना हर कर्मी का पहला कार्य है. पार्टी के दिशा निर्देशों को मानकर ही हरके कर्मी को कार्य करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement