आद्रा. मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार करने के दौरान ट्रक के धक्के से आशिष चौधरी(38) की मौत हो गई. सोमवार दोपहर पुरुलिया प्रखंड एक के बेलगूमा पुलिस लाइन के समक्ष दुर्घटना हुई. लक्ष्मणपुर गांव निवासी आशिष प्रखंड एक कार्यालय में कैशियर के पद पर कार्यरत था.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पतल भेज दिया. घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल छाया हुआ है. दुसरी ओर इलाकावािसयों में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है.