11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 सूत्री मांगों के समर्थन में जैक का प्रदर्शन

हरिपुर : काजोड़ा एरिया के नवकाजोड़ा सात नंबर कोलियरी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी(जैक) ने जेबीसीसीआई का गठन समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन िकया. बाद में मौके पर ही सभा आयोिजत की गई. सीटू नेता व जैक के एरिया संयोजक मलय बसू राय ने कहा कि सीआइएल में बीते 30 जून को एनसीडब्ल्यूए […]

हरिपुर : काजोड़ा एरिया के नवकाजोड़ा सात नंबर कोलियरी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी(जैक) ने जेबीसीसीआई का गठन समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन िकया. बाद में मौके पर ही सभा आयोिजत की गई. सीटू नेता व जैक के एरिया संयोजक मलय बसू राय ने कहा कि सीआइएल में बीते 30 जून को एनसीडब्ल्यूए नौ की समय सीमा समाप्त हो गई है. लेिकन अब तक एनसीडब्ल्यूए 10 के लिए जेबीसीसीआई का गठन नहीं किया गया है.
कोयलामंत्री ने यह वादा किया था कि एनसीडब्ल्यूए नौ की समय सीमा खत्म होते ही दसवां वेतन समझौता लागू हो जायेगा. वेतन समझौता तो दूर की बात है, अब तक जेबीसीसीआई कमेटी भी गठित नहीं की गई है.
तमाम ट्रेड यूनियनों ने कोयला मंत्रालय को 15 जुलाई तक अल्टीमेटम िदया था लेिकन कोयला मंत्रालय ने जेबीसीसीआई गठन के लिये कोई कदम नहीं उठाया. इसीलिये यूनियनों ने महंगाई, रोजगार, श्रम कानून को लागू करने, संगठित एवं असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने, राष्ट्रीय सुरक्षा कोल गठित करने, मजदूरी कानून का संशोधन कर न्यूनतम वेतन मासिक 18 हजार रुपये करने, पीएफ, ग्रेच्युटी तथा बोनस की उच्चतम सीमा समाप्त करने, राष्ट्रीयकृत संस्थानों का विनिवेशीकरण बंद करने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं फेडरेशन के संयुक्त आह्वान पर दो सितंबर 2016 को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान िकया है. श्री राय ने इसे सफल बनाने की अपील की है.
सभा को एटक नेता गुरुदास चक्रवर्ती, जेयूसीसी नेता फटिक चक्रवर्ती, इंटक नेता राजेंद्र जैसवारा ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन भिखारी कुर्मी ने किया. इस अवसर पर एटक नेता महाराज भुइयां, सीटू नेता मलय मुखर्जी और प्रदीप पति आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें