मेयर जितेंद्र तिवारी ने अनुमति देने से किया साफ-साफ इनकार
Advertisement
अतिक्रमित जमीन पर व्यवसाय के लिए हॉकरों ने मांगी अनुमति
मेयर जितेंद्र तिवारी ने अनुमति देने से किया साफ-साफ इनकार बीस परिवारों के सामने रोजगार की समस्या की रखी गयी बात आसनसोल : लोको स्टेडियम हॉकर्स यूनियन के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी को लोको स्टेडियम से चेलिडंगा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटायी गयी दुकानों को व्यवस्थित कर व्यवसाय […]
बीस परिवारों के सामने रोजगार की समस्या की रखी गयी बात
आसनसोल : लोको स्टेडियम हॉकर्स यूनियन के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी को लोको स्टेडियम से चेलिडंगा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटायी गयी दुकानों को व्यवस्थित कर व्यवसाय आरंभ करने देने की अनुमति देने की मांग पर ज्ञापन दिया. यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने बताया कि लोको स्टेडियम मोड़ से चेलिडंगा तक बीस से ज्यादा दुकानें हैं. जिससे कई परिवारों का भरण पोषण होता है.
दुकानें और सामान हटाये जाने से दुकानदारों की आजिविका प्रभावित हो रही है. बड़ी संख्या में लोग बेकार हो गये हैं उनके सामने आर्थिक समस्या आ खड़ी हुई है. अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानों के सामान भी जब्त किये गये हैं. यूनियन सदस्यों ने मेयर से दुर्गापूजा के पहले व्यवसाय आरंभ करने देने की अनुमति मांगी.
मेयर श्री तिवारी ने बताया कि दूूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर इतने सालों से अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे हैं. कभी जानने का प्रयास भी नहीं किया कि किसकी जमीन दखल कर काम कर रहे हैं. एक तो दूसरे की जमीन दखल कर रखे हैं. दूसरे वहां गंदगी फैला रहे हैं और दिनों दिन आगे बढ कर सड़क की और दुकान बढाते जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से काम करने तो कतई नहीं दिया जायेगा. नगर निगम अंतर्गत 106 वार्डो में उन्नयन कार्य करने के लिए राजस्व की जरूरत है. जिनका सामान जब्त किया गया है वो अपना सामान ले जा सकते हैं. वैध रूप से काम करने वालों के साथ नगर निगम साथ है.उन्होंने बताया कि वहां मार्केट बना कर वैध रूप से प्रक्रियाओं के तहत दुकानें आवंटित की जायेंगी. जल्द कार्य आरंभ किेया जायेगा. यूनियन के सचिव संजय पाल, संयुक्त सचिव मो. इस्माइल, कोषाध्यक्ष असीम साहू व पचास से अधिक दुकान संचालक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement