Advertisement
घर-घर में शौचालय पहला लक्ष्य
बैठक. महकमा शासक ने की विकास कार्यों की समीक्षा दुर्गापुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार जिला प्रशासन के नेतृत्व में अनुमंडलािधकारी के सहयोग से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का काम तेजी से हो रहा है. बुधवार को दुगॉपुर महकमा शासक कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने […]
बैठक. महकमा शासक ने की विकास कार्यों की समीक्षा
दुर्गापुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार जिला प्रशासन के नेतृत्व में अनुमंडलािधकारी के सहयोग से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का काम तेजी से हो रहा है. बुधवार को दुगॉपुर महकमा शासक कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने िवकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक मे अंडाल, दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के विकास पदाधिकािरयों के अलावा अतिरिक्त शासक ने हिस्सा लिया.
अनुमंडल अधिकारी शंख सांतरा ने कहा िक पांच प्रखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मिशन निर्मल बांग्ला के तहत घर-घर में शौचालय पहला लक्ष्य है. अगस्त तक इसे पूरा करने का प्रयास िकया जायेगा. अंडाल और दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं, वे शीघ्र ही लक्ष्य हासिल कर लेंगे. अगर कोई प्रखंड लक्ष्य हासिल करने मे पीछे रह जायेगा तो उन्हें अक्टूबर तक अतिरिक्त समय िदया जायेगा.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण िकया जा रहा है. लोगों को सही ढंग से राशन मिल रहा है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. औचक निरीक्षण के दौरान एक राशन दुकान में स्टॉक और कैशमेमो नहीं पाये जाने पर राशन डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. आइसीडीएस, प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन की भी जांच की जा रही है. स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को बेहतर ढंग से इलाज हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत क्षेत्र में इको टूरिज्म पार्क का निर्माण िकया जा रहा है. कृषकों को िसंचाई में असुिवधा न हो, इसके िलये जलाशय नहर का निर्माण किया गया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नो हेलमेट, नो पेट्रोल के आदेश का सख्ती से पालन िकया जा रहा है. पेट्रोल पंपों में आदेश जारी किया गया है. चालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया पानागढ़ के रनडिहा में इको टूरिज्म पार्क का निर्माण िकया जायेगा. बारह एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य होगा. अंडाल, फरीदपुर प्रखंड में फायर ब्रिगेड स्टेशन निर्माण की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement