21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन गिरफ्तार, गांजा, शराब जब्त

शर्मनाक. कार पर सवार युवकों ने पिटाई की, जांच कर रहे एएसआइ की रेडलाइट इलाके से निकली थी विधानसभा स्टीकर लगी कार कागजात मांगने पर पहले भागने की कोशिश, फिर की मारपीट उनके आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच करने में जुटी कुल्टी पुलिस सीतारामपुर/चिनाकुड़ी :नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत अग्रसेन धर्मशाला के समीप सोमवार की सुबह नौ […]

शर्मनाक. कार पर सवार युवकों ने पिटाई की, जांच कर रहे एएसआइ की
रेडलाइट इलाके से निकली थी विधानसभा स्टीकर लगी कार
कागजात मांगने पर पहले भागने की कोशिश, फिर की मारपीट
उनके आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच करने में जुटी कुल्टी पुलिस
सीतारामपुर/चिनाकुड़ी :नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत अग्रसेन धर्मशाला के समीप सोमवार की सुबह नौ बजे नियामतपुर फांड़ी के सहायक अवर निरीक्षक जयंत मुखर्जी के नेतृत्व में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बिहार विधानसभा का स्टीकर लगे कार पर सवार तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. स्थानीय निवासियों ने इन युवकों की पिटाई शुरू की.
मौके का फायदा उठा कर एक युवक भागने में सफल रहा. दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान वाहन से शराब की कई बोतलें और गांजा बरामद किया गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने घटनास्थल पर जाकर समीक्षा की तथा युवकों से पूछताछ की. पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि युवक रेडलाइट इलाके से आ रहे थे. इस इलाके से पहली बार ऐसी घटना नहीं हुयी है. सारठ के एक विधायक भी रेडलाइट इलाके में मुजरा देखने के दौरान फायरिंग करने के एवज में पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह जीटी रोड पर एएसआइ श्री मुखर्जी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चल रहा था. इसी बीच रेडलाइट इलाके से निकली सफेद रंग की कार को जांच के लिए रोका गया. कार का नंबर बीआर 02 क्यू 5444 है तथा उस पर बिहार विधानसभा का स्ट्रीकर लगा था.
उस पर गेटपास संख्या 829 लिखा हुआ था. जांच के दौरान उनसे वाहन से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया. लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर अग्रसेन धर्मशाला के पास पक ड़लिया. इसी दौरान कार से निकल कर एक युवक ने एएसआइ श्री मुखर्जी की पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर के बाद स्थानीय निवासियों ने इन युवकों को पक ड़लिया तथा जम कर पिटाई की.
इसी बीच मौके का लाभ उठा कर एक युवक भाग निकला. इसी बीच नियामतपुर फांड़ी से पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. कार की जांच के दौरान कार से गांजा व शराब की कई बोतलें जब्त की गयी. कार समेत दोनों को फांड़ी कार्यालय ले जाया गया. पूछताछ में उन दोनों ने खुद को गया (बिहार) जिले के टेकारी थाना अंतर्गत कमालपुर गांव का निवासी बताया. उन्होंने अपना नाम संतोष कुमार निराला तथा शैलेंद्र कुमार बताया. बाद में पुलिस ने उनके फरार सहयोगी सुधीर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) श्री महतो, सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) अग्नेश्वर चौधरी, कुल्टी थाना प्रभारी अरिजीत दास गुप्ता, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी हेमंत दत्ता पहुंचे.
एडीसीपी (वेस्ट) श्री महतो ने कहा कि गिरफ्तार युवकों ने खुद को गया का निवासी बताया है. उनकी कार से शराब व गांजा जब्त किया गया है. कार पर विधानसभा के पास का स्टीकर लगा हुआ है. इस बात की जांच की जा रही है कि यह कार किसकी है तथा इन युवकों के पास कार कैसे आयी? इस स्टीकर की सत्यता भी जांची जा रही है.
इनके आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी ली जा रही है. पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में भी आक्रोश है. उनका कहना है कि रेड लाइट एरिया होने की वजह से आये दिन यहां झारखण्ड व बिहार के विभिन्न इलाकों से असामाजिक तत्वों का आना-जाना रहता है.
लच्छीपुर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है और ये जानकारी पुलिस-प्रशासन को होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी का नतीजा है कि नियामतपुर में इस तरह से सरेआम किसी पुलिस कर्मी की पिटाई अपराधियों ने कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें