13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांकसा के बासकोपा से सात डकैत गिरफ्तार

अदालत ने चार दिनों की पुिलस रिमांड पर भेजा पानागढ़ : कांकसा थाना अन्तर्गत बासकोपा औद्योिगक अंचल में डकैती करने आये सात सशस्त्र डकैतों को पुिलस ने िगरफ्तार िकया है. इनमें तीन डकैत पानागढ़ के हैं. बुधवार को उन्हें दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश िकया गया. पुिलस ने कोर्ट से 10 िदनों की रिमांड मांगी. […]

अदालत ने चार दिनों की पुिलस रिमांड पर भेजा
पानागढ़ : कांकसा थाना अन्तर्गत बासकोपा औद्योिगक अंचल में डकैती करने आये सात सशस्त्र डकैतों को पुिलस ने िगरफ्तार िकया है. इनमें तीन डकैत पानागढ़ के हैं. बुधवार को उन्हें दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश िकया गया. पुिलस ने कोर्ट से 10 िदनों की रिमांड मांगी. लेिकन कोर्ट ने इन्हें चार िदनों के िलये रिमांड में भेज िदया.
कांकसा थाना प्रभारी पीयूष कांित लायक ने बताया िक बुधवार प्रात: गुप्त सूचना मिली कि बासकोपा में कुछ लोग एकत्रित हुये हैं. उनकी गतिविधियां संदेहजनक है. वे यहां डकैती की योजना बना रहे हैं.
वे हथियार से लैस हैं. खबर पाते ही पुिलस वहां पहुंची. पुिलस को देख डकैत भागने लगे. पीछा कर 12 डकैतों को िगरफ्तार िकया गया. उनके पास से हथियार तथा लूट के सामान भी बरामद हुये. थाना प्रभारी ने बताया िक 28 अप्रैल को दुर्गापुर, सागरभांगा, गोपीनाथपुर निवासी विभाष चटर्जी ने कारखाने में चोरी की शिकायत की थी. उसी घटना को लेकर डकैतों की तलाश चल रही थी. प्रात: डकैत बासकोपा औद्योिगक अंचल में पुन: डकैती की घटना को अंजाम देने के िलये एकत्र हुये थे.
सूचना िमलते ही इन्हें गिरफ्तार कर िलया गया. बुधवार को उन्हें दुर्गापुर महकमा कोर्ट में भेजा गया. कोर्ट ने इन्हें चार िदनों की पुिलस रिमांड में भेजा है. इनसे पूछताछ की जा रही है. िगरफ्तार डकैतों में पानागढ़ के तीन डकैत भोला चौधरी(20), कन्हाई चौधुरी(27), घनश्याम जायसवाल(59) शामिल हैं. शेख जािहद एवं मीर सिरन को पुिलस ने पहले ही गिरफ्तार िकया था. दो अन्य आरोपी मुख्तार खान व मेहंदी हुसैन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें