Advertisement
ठप की कोयला ट्रांसपोर्टिंग
केंदा एिरया की बहुला साइिडंग के पास ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. उनका आरोप था िक क्रेशर और डंपर से उड़ने वाली धूल से उन्हें भारी परेशानी हो रही है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. बाध्य होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा. हरिपुर : केंदा […]
केंदा एिरया की बहुला साइिडंग के पास ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. उनका आरोप था िक क्रेशर और डंपर से उड़ने वाली धूल से उन्हें भारी परेशानी हो रही है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी प्रबंधन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. बाध्य होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा.
हरिपुर : केंदा एरिया की बहुला कोलियरी के क्रेशर और सड़क पर जल छिड़काव की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बहुला साइडिंग में एरिया की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर आंदोलन िकया. तीन घंटे बाद कोलियरी एजेंट आरआरकांत के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे तारापद चौधरी, मोहित माजी, हेमंत कोल, मिठुन पासवान ने बताया िक बहुला साइडिंग में क्रेशर शुरू हुये छह महीने बीत गये. रोज धुरी और कोयले का डस्ट उड़ता है. इस कारण नॉर्थ जामबाद केंदाडांगा और आसपास के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है. यहां कैंसर से जूझने वाले मरीज भी है. क्रेशर का धूल उड़ने से उन्हें भारी िदक्कत होती है. लेकिन प्रबंधन इसे रोकने के लिये अभी तक कोई कदम नहीं उठा रहा है.
सैकड़ों डंपर कोयला लेकर जब सड़क से आते हैं तो पूरी सड़क धूल और उसके गुबारे से भर जाती हैं. बार-बार सड़क और क्रेशर में जल छिड़काव की मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बाध्य होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा. चुनाव के पहले भी इस तरह का आंदोलन किया गया था. प्रबंधन ने आश्वासन िदया था लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस बार अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो जबरदस्त आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement