Advertisement
फेसबुक के प्रेम में धोखा युवती पहुंची हीरापुर थाना
बर्नपुर : बर्नपुर विधान पल्ली निवासी अनुपम के खिलाफ हीरापुर थाना में विवाहिता युवती ने प्रेम के नाम पर धोखा देने, यौन शोषण करने तथा पत्नी के रुप में रखने से इंकार करने का आरोप लगाया. बाद में दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद शिकायत दर्ज नहीं की गयी. सनद रहे कि युवती पहले […]
बर्नपुर : बर्नपुर विधान पल्ली निवासी अनुपम के खिलाफ हीरापुर थाना में विवाहिता युवती ने प्रेम के नाम पर धोखा देने, यौन शोषण करने तथा पत्नी के रुप में रखने से इंकार करने का आरोप लगाया. बाद में दोनों पक्षों में सहमति होने के बाद शिकायत दर्ज नहीं की गयी. सनद रहे कि युवती पहले से ही शादीशुदा है तथा एक बच्चे की मां है. लेकिन प्रेम के चक्कर में उसने अपने पति व बच्चे को छोड़ दिया था.
युवती ने कहा कि वह दुर्गापुर की रहने वाली है. उसका विवाह बजबज (कोलकाता) निवासी के साथ 13 वर्ष पहले हुआ था. उनका 12 वर्ष का एक पुत्र भी है. बर्नपुर विधान पल्ली के निवासी अनुपम साथ फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हो गयी. काफी कम समय में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी. दोनों ने एक साथ रहने के लिए उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया. बीते 16 अप्रैल को अनुपम के साथ वह कोलकाता से फरार हो गयी. उसने अपने पति और 12 वर्षीय बच्चे को छोड़ दिया. अनुपम के साथ मायापुर में कुछ दिन बिताने के बाद मंगलवार को कार से वे लोग बर्नपुर लौट आये. लेकिन अनुपम ने उसे अपने घर ले जाने से इंकार कर दिया.
काफी प्रयास के बाद भी जब अनुपम अपने घर ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो वह बीसी कॉलेज मोड के समक्ष स्थित एक क्लब के सदस्यों के पास पहुंच गयी. लोगो ने उसकी शिकायत करने के बाद अनुपम के परिजनोंको बुला कर इस मामले को सलटाने की सलाह दी. लेकिन अनुपम की मां ने अपने बेटे को दोषी मानने से इंकार कर दिया.
वह विवाहिता को अपनी बहू बनाने के लिए तैयार नहीं थी.
अंत में मामला हीरापुर थाना में पहुचा. पुलिस ने सारी बाते सुनने के बाद साथी को महिला पुलिस स्टेशन में जाने की सलाह दी. थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि साथी के पिता को बुलाया गया. दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. साथी अपने पिता के साथ दुर्गापुर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement