11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटिंग बी जज, ज्यूरी कोर्स का संचालन आठ से

आसनसोल : इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन बी जज और ज्यूरी कोर्स का संचालन स्थानीय हॉटन रोड स्थित अजंता होटल परिसर में आसनसोल राइफल क्लब के स्तर से आठ अप्रैल से शुरू होगा. इसका समापन 13 अप्रैल को होगा. इसकी जानकारी देते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के […]

आसनसोल : इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन बी जज और ज्यूरी कोर्स का संचालन स्थानीय हॉटन रोड स्थित अजंता होटल परिसर में आसनसोल राइफल क्लब के स्तर से आठ अप्रैल से शुरू होगा.
इसका समापन 13 अप्रैल को होगा. इसकी जानकारी देते हुए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल ने बताया कि इससे पहले भी आसनसोल राइफल क्लब द्वारा यह कोर्स इससे पूर्व दो बार वर्ष 2004 और वर्ष 2011 में सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है.
आठ अप्रैल से आरंभ होने वाले इस छह दिवसीय जज एवं ज्यूरी कोर्स में श्रीलंका और अन्य पड़ोसी देशों सहित कुल 35 शूटिंग पृष्ठभूमि से जुड़े प्रतिस्पर्धी हिस्सा लेंगे जिनमें पांच विदेशों और तीस देश के विभिन्न अंचलों से प्रतिस्पर्धी शामिल होंगे. जज एवं ज्यूरी कोर्स के इंस्ट्रकटर आदो मारानिक काफी अनुभवी और सिडनी व आस्ट्रेलिया से होकर आये हैं और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री ढल्ल के निर्देश पर वे कोर्स संचालन में सहायक प्रशिक्षक सह पाठयक्रम समन्वयक की भूमिका निभायेंगे.
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा और कोर्स का सफलतम रूप से पुरा कर परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन जर्मनी बी जज प्रमाणपत्र और बी जज लाइसेंस होल्डर्स कार्ड दिया जायेगा और वे अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में ज्यूरी सदस्य रूप में कार्य कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें