आद्रा : पुरुिलया िजले के मानबाजार िवधानसभा क्षेत्र के पायडाचाली गांव में तृणमूल उम्मीदवार संध्या राणी टुडू तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का फटा पोस्टर देखकर तृणमूल कार्यकर्ता, समर्थक आक्रोिशत हो उठे. िवरोध में उन्होंने पास से ही गुजरने वाली मानबाजार-बांकुड़ा सड़क अवरोध कर िदया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
तृणमूलियों का कहना है िक पायडाचाली गांव के समक्ष मानबाजार-बांकुड़ा सड़क के किनारे तृणमूल उम्मीदवार संध्या राणी टुडू एवं सुप्रीमो ममता बनर्जी का बैनर लगा हुआ था.
इस बैनर में तृणमूल के उल्लेखनीय िवकास कार्यों की जानकारी दी गई थी. सोमवार सुबह देखा िक बैनर में संध्या राणी एवं ममता बनर्जी के चेहरे को काट िदया गया है. तृणमूल का आरोप है कि यह कार्य माकपाइयों ने िकया है. हालांकि माकपा ने आरोप को बेबुिनयाद बताया है. तृणमूल ने मानबाजार थाना एवं प्रखंड अधिकारी से शिकायत दर्ज की है.