10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजन न मिलने पर एडीएम कार्यालय पर विक्षोभ

आसनसोल : इंडियन ऑयरन स्टील कम्पनी (इस्को) के विस्तारीकरण के लिये जिन ग्रामीणों ने जमीन सौंपी थी. उनमें से कई नियोजन नहीं मिलने की शिकायत लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला सचिव सुमित गुप्ता से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात नहीं होने पर कार्यालय के बाहर रोष जताया. देवजीत माजी ने कहा कि विस्तारीकरण के समय वर्ष […]

आसनसोल : इंडियन ऑयरन स्टील कम्पनी (इस्को) के विस्तारीकरण के लिये जिन ग्रामीणों ने जमीन सौंपी थी. उनमें से कई नियोजन नहीं मिलने की शिकायत लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला सचिव सुमित गुप्ता से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात नहीं होने पर कार्यालय के बाहर रोष जताया.
देवजीत माजी ने कहा कि विस्तारीकरण के समय वर्ष 2006 में 302 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिसमें पुरूषोत्तमपुर, कोयलापुर, नकड़ासोता, बड़ादिधारी, सारमासा,हीरापुर आंशिक आदि की जमीन शामिल थी. ममता बनर्जी ने नेताओं के साथ इलाके का दौरा किया था.
लैंड लूजर्स कमेटी से भेंट कर उनकी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था. प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय बैठक हुयी थी. जिसमें 178 विस्थापितों को प्रशिक्षित कर नौकरी देने पर सहमति बनी थी.
जमीन के बदले औसतन 12.45 लाख रूपये का मुआवजा दिया गया था. सभी विस्थापितों को नौकरी नहीं मिली है. जिसका वे लोग विरोध कर प्रशासन को जानकारी देना चाहते है. आइएसपी के कार्मिक व प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक अशोक कुमार दास ने कहा कि जिन ग्रामीणों की सूची प्रबंधन को दी गयी थी. उनकी लोगो का योगदान करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें