14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 वार्डों में चल रही जागरूकता

मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर दुर्गापुर : मारवाड़ी युवा मंच की दुर्गापुर शाखा ने मिशन जागृति कैंप अभियान के तहत स्टेशन मोड़ स्थित दुर्गापुर सेवा समिति भवन में गुरुवार को रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. उद्घाटन मेयर अपूर्व मुखर्जी ने दीप जला कर किया. स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली से […]

मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर
दुर्गापुर : मारवाड़ी युवा मंच की दुर्गापुर शाखा ने मिशन जागृति कैंप अभियान के तहत स्टेशन मोड़ स्थित दुर्गापुर सेवा समिति भवन में गुरुवार को रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
उद्घाटन मेयर अपूर्व मुखर्जी ने दीप जला कर किया. स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली से आयी कैंसर मोबाइल वैन भी पहुंची. 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कैंसर मोबाइल वैन में ढाई सौ मरीजों की जांच करायी. वहां मौजूद चिकित्सकों ने कैंसर के बारे में विशेष टिप्स दिये. दुर्गापुर महकमा अस्पताल के ब्लड बैंक की तकनिशियन टीम ने रक्त संग्रह किया.
मेयर श्री मुखर्जी ने कहा कि मोबाइल कैंसर वैन में अत्याधुनिक मशीन से लोगों को जांच की गयी. इससे पूर्व प्रांतिका लायंस क्लब में भी यह वैन दो दिनों तक रुकी थी. यह अच्छा है कि लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने बीड़ा मारवाड़ी युवा मंच उठाया है.
उन्होंने कहा कि विधाननगर में एक कैंसर अस्पताल बहुत दिनों से बंद पड़ा था. उसे राज्य सरकार के प्रयास से खोला गया है. मात्र तीस रुपये में पूरा इलाज किया जाता है. दुर्गापुर नगर निगम के 43 वार्डो में से 25 वार्डो में कैंसर जागरुकता शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गुटखा, शराब के सेवन न करने से कैंसर से बचा जा सकता है. महिलाओं में अधिक स्तन कैंसर होने की संभावना रहती है. अधिक नमक, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रींक्स के सेवन से बचे. नियमित व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधि करें. संतुलित शाकाहारी भोजन करें. मां अपने बच्चों को स्तनपान कराये, शरीर का वजन संतुलित रखें.
युवा मंच के सचिव दीपक काजोरिया ने कहा कि मुंह में छाले ठीक नहीं होना कैंसर का लक्षण हो सकता है. कफ और सीने के लगातार दर्द, पिरियड्स में तकलीफ होना आवाज में अचानक परिवर्तन आना, निगलने में कठिनाई होना भी इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.
युवा मंच के अध्यक्ष परमानंद सिकारिया, चंचल कमालिया, राजेश अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल, सेवा समिति के मनोज अग्रवाल, बनवारी खेतान, दिलिप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें