13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पिस्तौल समेत सात अपराधी गिरफ्तार

पानागढ़ : बर्दवान जिले के कटवा थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान अत्याधुनिक हथियारों से लैस सात कुख्यात अपराधियों को सोमवार की दोपहर दो बजे गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मारुति कार भी जब्त की गयी है. बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि कटवा पुलिस नियमित अभियान के तहत […]

पानागढ़ : बर्दवान जिले के कटवा थाना पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान अत्याधुनिक हथियारों से लैस सात कुख्यात अपराधियों को सोमवार की दोपहर दो बजे गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मारुति कार भी जब्त की गयी है.
बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने बताया कि कटवा पुलिस नियमित अभियान के तहत सोमवार की दोपहर नाका चेकिंग कर रही थई. इसी बीच नीली रंग की एक मारुति कार में सवार सात लोगों को देख पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ.
पुलिस अधिकारियों ने जांच के लिए कार को रोक लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से अत्याधुनिक नाइन एमएम की पिस्तौल समेत चार राउंड गोली, एक 7.65 एमएम पिस्तौल समेत सात राउंड गोली, एक मैगजीन भरती सात राउंड गोली समेत अन्य हथियार जब्त किये गये है.
पूछताछ में उक्त अपराधियों ने अपना नाम शेख रिंटू (29), शेख अमीन (30), शेख रापन (40), शेख टिटाई (24), शेख हारून (25), अनवर हुसैन उर्फ शेख अनार (40) तथा शेख सबीर (22) बताया. सभी को गिरफ्तार कर थाना परिसर में लाया गया.
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी जिले के मंगलकोट थाना के पिंडिरा गांव निवासी है. उक्त अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी नाका चेकिंग में ये सभी पकड़े गये. इनसे पूछताछ जारी है. उनके दिये गये बयानों की पुष्टि की जा रही है तथा उनकी आपराधिक पृष्टभूमि की भी जानकारी ली जा रही है.
प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला है. लेकिन शीघ्र ही उनकी कुंडली पुलिस को मिल जायेगी. मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा तथा कोर्ट की अनुमति से पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इनसे कई अपराधों के उद्भेदन की संभावना है. उन्होंने इन्हें पक ड़नेवाले पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें