Advertisement
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें कर्मीविरोधी
पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय समिति की बैठक संगठन को मजबूत करने, अधिकारों के संघर्ष पर जोर आसनसोल : रेलपार महुआ डंगाल स्थित दुर्गा विधालय में रविवार को पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय समिति की बैठक हुई. बीएमएस के बंगाल प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, बीआरएमएस के महामंत्री रामानंद त्रिपाठी, पूर्व रेलवे कर्मचारी […]
पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय समिति की बैठक
संगठन को मजबूत करने, अधिकारों के संघर्ष पर जोर
आसनसोल : रेलपार महुआ डंगाल स्थित दुर्गा विधालय में रविवार को पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय समिति की बैठक हुई. बीएमएस के बंगाल प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, बीआरएमएस के महामंत्री रामानंद त्रिपाठी, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तपन दास, आरके दूबे, सुरेंद्र नाथ सिंह, एसएन पांडे आदि उपस्थित थे. उद्घाटन अध्यक्ष श्री दास ने किया.
महामंत्री श्री त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित किया. केंद्रीय समिति की बैठक में सांगठनिक चर्चा के साथ साथ संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष श्री दास ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट रेल कर्मियों की आशा के विपरीत है. इससे कठिन श्रम करने वाले रेल कर्मियों में घोर निराशा है.
वेतन आयोग द्वारा 2.57 फीसदी दर से वृद्धि की गयी है जबकि मांग 3.42 प्रतिशत है. बोनस सिलिंग सात हजार रूपये बढ़ायी गयी है. पर अभी तक पार्लियामेंट में पास नहीं हो पाया है. अभी तक एमएसीपी (मोडीफायड एश्युर्ड केरियर प्रोग्रेशन) सभी कर्मचारियों को नहीं मिला है.
इस्ट जोन के कर्मचारियों के वरीयता सूची क ो सभी कर्मचारियों में वितरित किया जाना चाहिए था ताकि प्रत्येक कर्मी को उसका स्थान का पता चल सके. हमारे संगठन ने साल 2014,15 से एरियर के भुगतान की मांग रखी है. जबकि सरकार अप्रैल, 2015 से एरियर देने की योजना बना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement