Advertisement
भेजी मेडिकल टीम, पार्षद ने किया इलाके का दौरा
कोर्ट मोड़ बस्ती के दो पीड़ित दाखिल हुए नर्सिंग होम में दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत कोर्ट मोड़ बस्ती इलाके में डेंगू की चपेट में आने से तीन लोग बीमार होने तथा एक पीड़ित की मौत होने के बाद नगर निगम प्रशासन रेस हो गया है. नगर निगम के स्वास्थ्य […]
कोर्ट मोड़ बस्ती के दो पीड़ित दाखिल हुए नर्सिंग होम में
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत कोर्ट मोड़ बस्ती इलाके में डेंगू की चपेट में आने से तीन लोग बीमार होने तथा एक पीड़ित की मौत होने के बाद नगर निगम प्रशासन रेस हो गया है. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पार्षद राखी तिवारी व वार्ड सचिव राजू सिंह पहुंचे.
क्षेत्र की नालियों में जमे पानी, गंदगी को साफ सफाई करने के बाद क्षेत्र में मच्छर मारने की दवाइयां एवं बिल्डिंग पाउडर का छिड़काव किया एवं क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि घरों में सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. अगर किसी को भी हल्का या तेज बुखार आता है तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या महकमा अस्पताल से संपर्क करें. इलाके में शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
पार्षद सुश्री तिवारी ने बताया कि इलाके के निवासी गौतम सूत्रधर की आठ वर्षीया बेटी जिला सूत्रधर की मौत डेंगू से बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी है. उसके ठीक दूसरे दिन मृतक की छोटी बहन वर्षा सूत्रधर को भी तेज बुखार होने के बाद महकमा अस्पताल में भरती कराया गया. स्थिति नाजुक होते देख वर्षा को एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है. मृतक के पड़ोस के ही पांच वर्षीय देव सूत्रधर को भी डेंगू के इलाज के लिये निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
मृतक के पिता गौतम सूत्रधर , माता डोली सूत्रधर, दादी माया सूत्रधर और पूर्णचंद्र दास का खून लेकर जांच के लिये भेजा गया है. इलाके में यह बीमारी और न फैले इसके लिये साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कैंप लगाया गया है. लोगों को जागरुक कर सचेत किया जा रहा है. एमएमआइसी (स्वास्थ्य) लवली राय ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हर प्रकार स्वास्थ्य परिसेवा क्षेत्र में बहाल किया गया. मच्छरदानी में लोगों को सोने का सलाह दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement