बर्नपुर : वार्ड संख्या 75 में भाजपा प्रत्याशी सुषमा माझी भंडारी के समर्थन में गुरुवार को केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबूल सुप्रियो ने सांता से रोड शो किया. इसमें जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार तथा प्रत्याशी सुषमा व अनेकों वाइक सवार समर्थक शामिल थे.
मंत्री श्री सुप्रियो ने सांता ग्राम से न्यू टाउन समेत पूरे वार्ड का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें आम जनता के सवालों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने उन सवालों का जबाब भी दिया. रोड शो के दौरान उन्होंने एक नल के पास रूक कर वहां पानी भर रहे निवासियों से पानी की समस्या के बारे में जानकारी ली. निवासियों ने बताया कि इस इलाके में काफी दिनों से पानी की समस्या से निवासी जूझ रहे है. इसी क्रम में स्थानीय कुछ और लोग जममा हो गये.
सांता ग्राम निवासी सुकुमार हाजरा ने कहा कि सबसे मुख्य समस्या आइएसपी के द्वारा रॉ वाटर की सप्लाई बंद करने से हुई है. उन्होंने नगर निगम प्रशासन के स्तर से पेयजल सप्लाई के मुद्दे को उठाया. उनका कहना था कि संसदीय चुनाव में उन्होंने श्री सुप्रियो का समर्थन किया था. उन्हें विश्वास था कि उनकी जीत से उनकी समस्या का समाधान होगा. लेकिन सवा साल बीतने के बाद भी श्री सुप्रियो के स्तर से समस्या समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं हुई. उन्हें काफी निराशा हाथ लगी है.
केन्द्रीय मंत्री श्री सुप्रियो ने सफाई देते हुए कहा कि पानी की समस्या का समाधान करना केन्द्रीय मंत्री का काम नहीं है. इसके लिए विधायक एवं पार्षद क ो फंड दिये जाते है. इस काम को उन्हें ही करना चाहिए. कई स्थानीय निवासियों ने विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया. सभी के सवालो का जबाव देने के बाद ही वे आगे बढ़े. उन्होंने विभिन्न वाडरे में भी प्रत्याशियों के साथ चुनाव प्रचार में भाग लिया.