11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल का शिलापट्ट चोरी

रूपनारायणपुर : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास, आवास व गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री बाबूल सुप्रियो के विकास फंड से निर्मित सड़क के किनारे लगे उनके नाम का शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किये जाने को लेकर बाराबनी प्रखंड के चिनचुड़िया इलाके में तनाव है. भाजपा के बाराबनी मंडल अध्यक्ष कृष्णापद नाथ गोस्वामी ने इस हरकत के […]

रूपनारायणपुर : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय शहरी विकास, आवास व गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री बाबूल सुप्रियो के विकास फंड से निर्मित सड़क के किनारे लगे उनके नाम का शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किये जाने को लेकर बाराबनी प्रखंड के चिनचुड़िया इलाके में तनाव है.
भाजपा के बाराबनी मंडल अध्यक्ष कृष्णापद नाथ गोस्वामी ने इस हरकत के लिये तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया. बाराबनी थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
बाराबनी प्रखंड के नूनी ग्राम पंचायत अंतर्गत चिनचुड़िया रेलवे स्टेशन से चिनचुड़िया गांव तक सड़क पक्कीकरण के लिये मंत्री श्री सुप्रियो ने सांसद विकास फंड से साढ़े बारह लाख रुपया आंवटित किये गये थे. जिससे इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ. मंगलवार को सड़क किनारे शिलापट्ट लगाया गया.
जिसमें लिखा गया कि सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबूल सुप्रियो के विकास फंड से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ.
स्थानीय भाजपा नेता सनत मंडल ने बताया कि बुधवार की सुबह शिलापट्ट गायब था.
जिस दीवार पर शिलापट्ट लगाया गया था, उसे तोड़ दिया गया है. घटना की सूचना इलाके में फैलते ही एक एक कर भाजपा कार्यकर्ता वहां जमा होने लगे. उन्होंने इस घटना पर विरोध जताया.
भाजपा जिला सचिव सह बाराबनी मंडल के ऑबजर्बर सभापति सिंह ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है. सरकारी कोई भी कार्य जिसके भी फंड से होता है. हरेक जगह शिलापट्ट लगा कर यह दर्शाया जाता है.
तृणमूल के लोग इस प्रकार की हरकत कर अपने दिमागी दिवालियापन को जाहिर कर रहे है. इलाके में तृणमूल भी विकास कार्य को करके शिलापट्ट लगाये.
इससे किसी को क्या परेशानी होगी? उन्होंने कहा कि सांसद के कार्य को अपना कार्य बताने के उद्देश्य से सोची समझी साजिश के तहत इस कार्य को अंजाम दिया गया है. तृणमूल आतंक के सहारे राजनीति कर रही है. जनता चुनाव में इसका जबाब देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें