Advertisement
फेसबुक पर अश्लील प्रस्ताव देने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
कोलकाता : एक युवती को फेसबुक पर अश्लील प्रस्ताव देने के आरोप में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा की पुलिस ने गुरुवार रात हावड़ा से दो युवकों को गिरफ्तार किया. इन दोनों का नाम विक्की जायसवाल और प्रिंस सिंह बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि साल्टलेक की रहनेवाली सृंजा सम्मदार को गत कुछ […]
कोलकाता : एक युवती को फेसबुक पर अश्लील प्रस्ताव देने के आरोप में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर शाखा की पुलिस ने गुरुवार रात हावड़ा से दो युवकों को गिरफ्तार किया. इन दोनों का नाम विक्की जायसवाल और प्रिंस सिंह बताये गये हैं.
पुलिस ने बताया कि साल्टलेक की रहनेवाली सृंजा सम्मदार को गत कुछ समय से विक्की जायसवाल और प्रिंस सिंह नाम के दो युवक काफी परेशान कर रहे थे. सृंजा ने गत मई महीने में इनके विरुद्ध विधाननगर पूर्व थाना में लिखित शिकायत दर्ज की. जांच के बाद अधिकारियों को पता चला कि विक्की आकाश पाल के नाम से फेसबुक पर एकाउंट खोल कर इस प्रकार का काम कर रहा था. उसके साथ उसका मित्र प्रिंस भी शामिल था.
दोनों वाटस अप, फेसबुक और फोन पर अश्लील बात कर उसे परेशान करते थे. साइबर शाखा की पुलिस ने गुरुवार रात हावड़ा के दशरथ घोष लेन से विक्की और बनारस रोड से बोस कंपनी के गली से प्रिंस को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन दोनों के पास से फोन बरामद किया है.
इस संबंध में साइबर क्राइम के अधिकारियों का कहना कि फरजी एकाउंट बना कर युवतियों को अश्लील प्रस्ताव देने की घटना लगातार बढ़ रही है. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक कर घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement