Advertisement
विधायक ने किया सड़क जाम
रुपनारायणपुर स्थित टोल टैक्स कर्मियों पर पिटाई का आरोप रूपनारायणपुर : पश्चिम बंगाल व झारखंड सीमा पर रुपनारायणपुर में स्थित जिला परिषद के टोल टैक्स कार्यालय के कर्मियों ने जामताड़ा राजबाड़ी निवासी मरियम बिबि के साथ र्दुव्यवहार किया. विरोध करने पर उनके परिजनों और वाहन चालक के साथ मारपीट की गयी. इस घटना के विरोध […]
रुपनारायणपुर स्थित टोल टैक्स कर्मियों पर पिटाई का आरोप
रूपनारायणपुर : पश्चिम बंगाल व झारखंड सीमा पर रुपनारायणपुर में स्थित जिला परिषद के टोल टैक्स कार्यालय के कर्मियों ने जामताड़ा राजबाड़ी निवासी मरियम बिबि के साथ र्दुव्यवहार किया.
विरोध करने पर उनके परिजनों और वाहन चालक के साथ मारपीट की गयी. इस घटना के विरोध में जामताड़ा (झारखंड) के विधायक डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने टोल प्लाजा के पास सोमवार को सड़क जाम किया. जामताड़ा के महकमा शासक नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. बंगाल प्रशासन के साथ बैठक में आरोपियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ढ़ाई घंटे बाद आंदोलन समाप्त हुआ. चालक मोहम्मद रिजवान शेख ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
जामताड़ा निवासी मरियम बिबि ने बताया कि वह अपनी तीन बेटियों और दो बेटों के साथ सोमवार की सुबह रानीगंज पीर बाबा के मजार पर जा रही थी. रुपनारायणपुर नाके पर दस रुपया टोल टैक्स दिया गया लेकिन रसीद मांगने पर वहां के कर्मी उलझ गये. गाड़ी चालक का लाइसेंस मांगा.
लाइसेंस देखने के बाद गाड़ी का कागजात मांगने लगे. चालक ने उनसे कागजात पूछने के अधिकार के बारे में जानकारी मांगी तो टोल प्लाजा के कर्मी चालक को उतार कर पीटने लगे. बेटा सोनू शेख उसे बचाने गया तो उसकी भी पिटाई की गयी. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गयी तथा उन्हें भी धक्का दिया गया. तत्काल इसकी सूचना उन्होंने जामताड़ा में अपने लोगों को दी. सूचना मिलते ही विधायक डॉ अंसारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. विधायक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. दोनों ही राज्यों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी.
टोल प्लाजा कर्मियों का कहना है कि आरोप गलत है. चालक से दस रुपया मांगने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दिया. बेवजह हंगामा किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए जामताड़ा के महकमा शासक नवीन कुमार, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, रुपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी अमित हलदर घटनास्थल पर पहुंचे. दोनो पक्षों को लेकर टोल प्लाजा कार्यालय के समक्ष बैठक हुयी.
पुलिस ने कहा कि टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख कर उचित कार्रवाई की जायेगी. पंचायत अध्यक्ष श्री मजूमदार ने टोल प्लाजा कर्मियों को संयम बरतने की हिदायत दी. जिसके बाद ढ़ाई घंटे तक चला आंदोलन समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement