20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इएसआइ अस्पताल में खुला दंत विभाग

आसनसोल : आसनसोल इएसआइ अस्पताल में मंगलवार को नवनिर्मित दंत विभाग का उद्घाटन राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता काट तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान उन्होंने दंत विभाग का निरीक्षण किया. इएसआई के निदेशक मृगांक शेखर कर, उप निदेशक राजीव गन चौधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ आशीष बनर्जी, पूर्व मेयर परिषद […]

आसनसोल : आसनसोल इएसआइ अस्पताल में मंगलवार को नवनिर्मित दंत विभाग का उद्घाटन राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता काट तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान उन्होंने दंत विभाग का निरीक्षण किया. इएसआई के निदेशक मृगांक शेखर कर, उप निदेशक राजीव गन चौधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ आशीष बनर्जी, पूर्व मेयर परिषद सदस्य अनिमेष दास, तृणमूल नेता मुनमुन मुखर्जी, श्रवणी मंडल समेत बड़ी संख्या में अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री श्री घटक ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि इएसआई अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को उन्नत करने का हर संभव प्रयास जारी है. अस्पताल में अत्याधुनिक दंत विभाग को शुरू किया गया.
यहां बहुत शीघ्र नेत्र तथा डायलिसिस यूनिट शुरू की जायेगी. जिसके लिये जरूरी उपकरणों के लिये टेंडर किया जा चुका है. अस्पताल भवन के पीछे के भवन का सौंदर्यीकरण कर इसमें नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज खोला जायेगा. जिसका कार्य काफी तेजी से हो रहा है. नर्सिग कॉलेज में अगले वर्ष से चार वर्षीय बीएससी नर्सिग कोर्स की पढ़ाई होगी. अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति कर बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में राज्य सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास किया है. हर नागरिक को बेहतर शिक्षा व मेडिकल सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा का स्तर उन्नत कर उसे निजी अस्पतालों की फ्रतिस्पर्धा में लाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें