13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में घुस छत्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर शिक्षकों की पिटाई

पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना अंतर्गत भद्रपुर महाराजा नंद कुमार हाई स्कूल में मनचलों ने जबरन घुस छत्राओं के साथ अशालीन आचरण किया. विरोध करने वाले शिक्षकों तथा छात्रों की पिटायी कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के विद्यालय पहुंचने से पूर्व ही मनचले फरार हो गये. घटना के […]

पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना अंतर्गत भद्रपुर महाराजा नंद कुमार हाई स्कूल में मनचलों ने जबरन घुस छत्राओं के साथ अशालीन आचरण किया. विरोध करने वाले शिक्षकों तथा छात्रों की पिटायी कर दी.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के विद्यालय पहुंचने से पूर्व ही मनचले फरार हो गये. घटना के बाद घायल शिक्षकों और छात्र शेख अजहर को अस्पताल में भरती किया गया है. मामले ने इलाके में तूल पकड़ लिया है. घटना को लेकर छात्र छत्राओं के अभिभावकों ने भी मनचलों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. घटना के संबंध में छात्र अजहर ने बताया कि स्कूल के कुछ छात्रों के साथ प्रतिदिन बाहरी युवक विद्यालय में घुसकर छत्राओं पर फब्तियां कसते हैं एवं उन पर अशालीन टिप्पणी करते हैं. बुधवार को भी वे जबरन विद्यालय में घुस आये और ग्यारहवीं की छात्र के साथ अभद्र आचरण करने लगे.
प्रतिवाद करने पर उन्होंने हमला कर दिया. वह भागकर प्रधानाध्यापक के कार्यालय में घुस गया. प्रधान शिक्षक ने उनके खिलाफ आवाज उठायी तो छुट्टी के बाद बदमाशों ने लाठी, रॉड, डंडा आदि से छात्र और प्रधान शिक्षक समेत अन्य शिक्षकों पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश आरंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें