Advertisement
परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल में दाखिल मरीज बेड से गायब
अस्पताल भवन के पीछे पाया गया मरीज शमीम का शव छत से गिरने से मौत होने की आशंका जता रही पुलिस आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत तथा बर्नपुर स्थित आलमनगर निवासी मोहम्मद शमीम (48) गुरुवार को अपने बेड से लापता हो गया. मुलाकात करने पहुंचे परिजनों ने बेड पर नहीं पाकर उसकी काफी […]
अस्पताल भवन के पीछे पाया गया मरीज शमीम का शव
छत से गिरने से मौत होने की आशंका जता रही पुलिस
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में इलाजरत तथा बर्नपुर स्थित आलमनगर निवासी मोहम्मद शमीम (48) गुरुवार को अपने बेड से लापता हो गया. मुलाकात करने पहुंचे परिजनों ने बेड पर नहीं पाकर उसकी काफी तलाश की.
उसका सुराग नहीं मिलने पर परिजन आसनसोल दक्षिण थाना में गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचे. कुछ देर बाद पुलिस कर्मियों ने अस्पताल के पीछे से उसके शव बरामदगी की सूचना दी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर वार्ड मास्टर कार्यालय के समक्ष भारी हंगामा किया.
बुधवार की रात डय़ूटी पर कार्यरत सुरक्षा गार्ड के विरूद्ध क ड़ी कार्रवाई की मांग की. आशंका है कि अस्पताल की छत से गिरकर उसकी मौत हुई है.
मृतक के बहनोई मोहम्मद सलीम ने बताया कि मंगलवार को पैर के जख्म में संक्रमण होने के बाद मोहम्मद शमीम को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया था. बुधवार को परिजनों ने उससे मुलाकात की थी. उस समय वह बिल्कुल स्वस्थ था.
गुरुवार की सुबह परिजन अस्पताल मिलने पहुंचे तो वह अपने बेड पर नहीं था. काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. अस्पताल कर्मियों ने कोई जानकारी होने से इंकार कर दिया. हताश होकर वे आसनसोल दक्षिण थाना में शिकायत करने पहुंचे. कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने बताया कि अस्पताल के किचन के समीप से व्यक्ति का शव मिला है. अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने उस शव की पहचान की.
जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उसने बताया कि अस्पताल में रोगी से मुलाकात करने पर सुरक्षा गार्ड लोगों के कई तरह के सवाल करने के साथ कार्ड दिखाने को कहते हैं. कार्ड होने पर लोगों को अस्पताल के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है. दूसरी तरफ अस्पताल में इलाजरत कोई भी रोगी बिना सुरक्षा गार्ड की अनुमति के बगैर छत पर कैसे जा सकता है?
जिसकी जांच करते हुए दोषी अस्पताल कर्मियों के विरूद्ध क ड़ी कार्रवाई की जाये. अस्पताल में हंगामे की खबर पाकर पहुंची आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन दोषी अस्पताल कर्मियों के विरूद्ध क ड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. जिससे कुछ समय तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. अंतत: पुलिस द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन किये जाने के पश्चात मामला शांत हुआ.
अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने घटना को काफी दु:खद बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक दिहाड़ी मजदूरी का काम कर अपना परिवार चलाता था. जबकि उसकी पत्नी की मौत कुछ वर्ष पहले हो चुकी है. अपने पीछे वह दो बेटियों को छोड़ गया है. जिसमें उसकी बड़ी बेटी का विवाह अगले माह होना था. उसकी मौत से शादी की तैयारीयों में जुटे परिजनों में मातम का माहौल छा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement