13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक-डंपर की भिड़ंत में इंजीनियरिंग छात्र की मौत

पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी के पास बाइक और डंपर की टक्कर में बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र अमिताभ(23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सिउड़ी के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक विभाग का फाइनल इयर का छात्र था. वह मूल रूप से रामपुरहाट थाना के बेलेग्राम गांव का निवासी था. पुलिस […]

पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी के पास बाइक और डंपर की टक्कर में बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र अमिताभ(23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सिउड़ी के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक विभाग का फाइनल इयर का छात्र था. वह मूल रूप से रामपुरहाट थाना के बेलेग्राम गांव का निवासी था.
पुलिस ने बताया कि कॉलेज से घर जाते समय ही तीव्र गति से आ रहे डंपर ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
विद्युत तार की चपेट में आने से मौत
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी रेलवे स्टेशन के पास विद्युत तार की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिउड़ी सदर अस्पताल में भरती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक वाहन लेकर जा रहे थे.
तभी वाहन से उतर कर एक युवक मालगाड़ी पर चढ़ गया और विद्युत तार को पकड़ लिया. पलभर में ही उसकी मौत हो गयी. उसे बचाने के क्रम में वाहन चालक भी जख्मी हो गया. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फांसी लगाकर दी जान
आद्रा : पारिवारिक कलह के कारण सकड़ी बागती(28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पुरुलिया मफशील थाने के शिवपुर गांव का निवासी था. पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से पारिवारिक कलह के कारण वह मानसिक तनाव में रहता था. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद सच्चई सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें