Advertisement
शिक्षक के लिए नहीं मिल रहे आवेदक
सार्थक पहल : हिंदी माध्यम कॉलेज के शिक्षक-गैरशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हो गयी शुरू आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंशी प्रेमचंद हिन्दी माध्यम कॉलेज भवन के शिलान्यास के बाद बीबी कॉलेज प्रबंधन इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी रेस हो गया है. भवन मद में 1.55 करोड़ रुपये की राशि मंजूर होने के बाद 84 […]
सार्थक पहल : हिंदी माध्यम कॉलेज के शिक्षक-गैरशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हो गयी शुरू
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुंशी प्रेमचंद हिन्दी माध्यम कॉलेज भवन के शिलान्यास के बाद बीबी कॉलेज प्रबंधन इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी रेस हो गया है. भवन मद में 1.55 करोड़ रुपये की राशि मंजूर होने के बाद 84 लाख रुपये की राशि कॉलेज को प्राप्त हो गयी है.
लेकिन शिक्षक नियुक्ति के मामले में कॉलेज प्रबंधन को काफी परेशानियां हो रही हैं. इधर कॉलेज प्रबंधन के सहयोग के मुद्दे पर हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच ने शनिवार को विस्तारित बैठक बुलायी है.
कॉलेज सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित कॉलेज भवन के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. पहले चरण में दो मंजिले भवन का निर्माण होगा. इसके लिए 1.55 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है. 84 लाख रुपये की राशि कॉलेज को प्राप्त हो गयी है.
शीघ्र ही ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
उन्होंने कहा कि इसी सत्र से छह विषयों यथा-गणित, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, बोटनी, कॉमर्स तथा जियोग्राफी में ऑनर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए हर विभाग में तीन-तीन पूर्णकालिक अध्यापकों के पदों को मंजूरी मिली है. लेकिन इन पदों पर कॉलेज सर्विस कमीशन के स्तर से नियुक्ति होगी. इस कारण गवर्निग बॉडी ने हर विषय में दो अनुबंधित शिक्षकों व एक अतिथि शिक्षक की नियुक्ति का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पांच गैर शिक्षक कर्मियों के पदों को मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है तथा आवेदकों के साक्षात्कार लिये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिंदी माध्यम कॉलेज होने के नाते शिक्षकों की नियुक्ति में काफी परेशानी हो रही है. सबसे बड़ी चुनौती इन शिक्षकों के साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति का है. इन विषयों के लिए विशेषज्ञ शिक्षक तो मिल रहे हैं, लेकिन हिंदी में उनकी पक ड़नहीं है. वे हिंदी भाषा में आवेदकों का साक्षात्कार लेने में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. इन विषयों में आमतौर पर अंग्रेजी या बांग्ला में अध्ययन -अध्यापन का कार्य होता रहा है. इसके बाद शिक्षकों के पदों के लिए आवेदकों का संकट है.
उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि बीते सोमवार को बीबी कॉलेज में संचालित हिंदी स्नातकोत्तर सेंटर के लिए दो अनुबंधिक अध्यापकों के लिए साक्षात्कार की तिथि तय थी. विशेषज्ञ शिक्षक भी आ गये थे, लेकिन एक भी आवेदक नहीं आने के कारण साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंदी कॉलेज के लिए छह विभागों में दो-दो अनुबंधित तथा एक गेस्ट टीचर की जरूरत है. बुधवार को इसके लिए साक्षात्कार होना है. अंदाजा है कि इसमें भी कम संख्या में ही आवेदक जमा होंगे. इस स्थिति में साक्षात्कार के लिए एक और तिथि निर्धारित की जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह शिक्षकों की नियुक्ति जून माह के पहले सप्ताह तक पूरी करनी होगी. मई के अंत तक उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो जायेगा तथा जून में इस कॉलेज में नामांकन शुरू किया जायेगा.
हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच के संयोजक त्रय डॉ अरुण पांडेय, मनोज यादव व मीना कुमारी ने बताया कि मंच की बैठक में कॉलेज की स्थापना व शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हर संभव सहयोग करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शनिवार को मंच की विस्तारित बैठक की जायेगी.
इसमें कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोग करने, अधिक से अधिक आवेदकों को साक्षात्कार में शामिल कराने के लिए पहल करने तथा कॉलेज में नामांकन के लिए उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण छात्रों के बीच व्यापक प्रचार अभियान चलाने की रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि हिंदी माध्यम शिक्षण संस्थानों को सिर्फ सरकारी भरोसे नहीं छोड़ना होगा. इसके लिए नियमित रूप से सहयोग तथा जागरण अभियान भी संचालित करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement