11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीप्रसाद बना सवरेत्तम छात्र

पूर्व रेलवे संचालित स्कूलों के छात्रों ने दिखायी प्रतिभा आसनसोल. पूर्व रेलवे (प्रधान कार्यालय) ने 10 से 16 अप्रैल तक के पूरे सप्ताह में कई कार्यक्र मों के आयोजन के साथ-साथ पूर्वी भारत में रेलवे के 160 वर्ष पूरे होने पर एवं 60वें रेलवे सप्ताह के समापन पर समारोह आयोजित किया. सप्ताह भर चले सांस्कृतिक […]

पूर्व रेलवे संचालित स्कूलों के छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
आसनसोल. पूर्व रेलवे (प्रधान कार्यालय) ने 10 से 16 अप्रैल तक के पूरे सप्ताह में कई कार्यक्र मों के आयोजन के साथ-साथ पूर्वी भारत में रेलवे के 160 वर्ष पूरे होने पर एवं 60वें रेलवे सप्ताह के समापन पर समारोह आयोजित किया. सप्ताह भर चले सांस्कृतिक कार्यक्र म में फोटो प्रदर्शनी, डाक टिकट प्रदर्शनी, हेरीटेज रन, अन्तरविद्यालय प्रतियोगिताएं आदि शामिल थी.
डॉ. बीसी राय प्रेक्षागृह (सियालदह) में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने पूर्व रेलवे के कर्मियों एवं अधिकारियों के चयनित बैंड को रेलवे के प्रति उनके समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दक्षता शील्डों, बैजों तथा नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया. समग्र कार्य प्रदर्शन के आधार पर हावड़ा मंडल को इस वर्ष का दक्षता शील्ड से और सियालदह मंडल को दक्षता उप विजेता कप से पुरस्कृत किया गया.
आसनसोल मंडल ने पांच शील्ड एवं कप हासिल किया यथा . वाणिज्य विभाग – सर्वोत्तम केप्ट स्टेशन कप (आसनसोल एवं कोलकाता स्टेशनों को संयुक्त रूप से), बिजली विभाग – कर्षण चल स्टॉक शील्ड (लोको एवं ईएमयू), इंजीनियरिंग विभाग -ट्रैक अनुरक्षण शील्ड, परिचालन विभाग – समयनिष्ठता शील्ड (आसनसोल एवं सियालदह मंडल को संयुक्त रूप से) तथा सिगनल एवं दूरसंचार विभाग – दूरसंचार कार्यप्रदर्शन शील्ड शामिल हैं. आसनसोल मंडल के कुल 10 कर्मचारी, दो ग्रुप एवं दो अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (आसनसोल) के छात्र श्रीप्रसाद गुप्ता को ‘सर्वोत्तम छात्र’ के रूप में सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें