रानीगंज : इसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया आइएनटीटीयूसी से संबद्ध केकेएससी असंगठित श्रमिक यूनियन ने वेतन वृद्धि की मांग पर कुनुस्तोरिया मोड़ पर अवरोध कर प्रदर्शन किया. खबर पाकर एरिया महाप्रबंधक सुशांत बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों को बुलाकर 25 को त्रिपक्षीय बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया.
प्रदर्शन के दौरान संगठन के महासचिव कल्याण दास गुप्ता, साधन राय, बी रजक, एम चटर्जी आदि उपस्थित थे. श्री चटर्जी ने बताया कि नये वेतनमान के तहत इसीएल के ठेका श्रमिकों को रोजाना 462 रुपया प्रदान किये जाने के स्थान पर कुनुस्तोरिया कोलियरी में 220 रुपया दिया जा रहा है. वेतन वृद्धि के लिये 12 दिनों से प्रत्येक दिन जुलूस निकालकर आंदोलन किया जा रहा है.