Advertisement
एकजुट होकर संघर्ष पर जोर
हरिपुर : काजोड़ा और केंदा एरिया में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सीएमएस(एटक) ने सभा और प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा. क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तानाशाही रवैये के खिलाफ भी आवाज उठायी गयी. काजोड़ा एरिया में प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद, सीएमएस के महासचिव आरसी सिंह उपस्थित रहे. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र […]
हरिपुर : काजोड़ा और केंदा एरिया में पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सीएमएस(एटक) ने सभा और प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा. क्षेत्रीय महाप्रबंधक के तानाशाही रवैये के खिलाफ भी आवाज उठायी गयी. काजोड़ा एरिया में प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद, सीएमएस के महासचिव आरसी सिंह उपस्थित रहे.
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करना चाहती है. जमीन अधिग्रहण बिल पास कर किसानों की जमीन जबरन छीनने की कोशिश की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार भी खेल खेलने में लगी है. राज्य में विरोध करती है और कोल ब्लॉक निजीकरण, जमीन अधिग्रहण बिल पर केंद्र का समर्थन करती है.
उन्होंने कहा कि साथ मिलकर आंदोलन करने पर ही केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर लगाम कसा जा सकता है. श्री सिंह ने तानाशाही रवैया अपनाने के लिये काजोड़ा एरिया महाप्रबंधक की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि निजी शत्रुता के कारण बेवजह कमियरें को सस्पेंड किया जा रहा है. रविवार को कार्यालय में महिला सुरक्षा कर्मी को ड्यूटी दिलाने की कोशिश की जा रही है.
संडे को उनसे मिलने बड़े-बड़े ठेकेदार आते हैं. महिला गार्ड होने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इसी का विरोध एरिया सिक्युरिटी हवालदार रामप्रसाद ने किया तो उसका तबादला कोलियरी में कर दिया गया. बाद में उसे एक झोला कोयला कोलियरी की चाय दुकान में बेचने का आरोप लगाकर सस्पेंड कर दिया गया. एक महीने हो गये, बार-बार उसे काम पर वापस रखने की मांग की गयी लेकिन महाप्रबंधक सुनने को तैयार नहीं है. ऐसा ही चलता रहा तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वह एरिया में बैठक र मिट्टी बेच रहे है.
बिना क्रेसिंग किये ही ठेकेदार को बिल का भुगतान किया जा रहा है. विरोध करने पर इसीएल मुख्यालय से दो महीने के लिये बिना क्रेसिंग कोयला बेचने की अनुमित ले ली गयी. उत्पादन अधिक होने का हवाला दिया गया. रात के अंधेरे में अवैध कोयला कारोबारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके लिये मोटी रकम वसूली जा रही है.
जल्द ही जेबीसीसीआइ की बैठक में इसे उठाया जायेगा.सभा को सीएमएस के केंद्रीय नेता प्रभात राय, गुरुदास चक्रवर्ती, दिलीप दास मानिकपुरी, कल्याण बनर्जी, सीटू के सेफ्टी कमेटी सदस्य बिनोद सिंह, प्रभात बाउरी ने भी संबोधित किया. सभा के बाद प्रबंधन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. काजोड़ा एरिया में सभा को सफल बनाने में रामानंद चौधरी, एमडी आजाद, रामजी यादव, विजय मिश्र, आरएम ब्रहमचारी जबकि केंदा एरिया में राजू राम, केडी पांडे की भूमिका मुख्य रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement