11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी, टैंकर में टक्कर, सड़क जाम

रूपनारायणपुर/सीतारामपुर : आसनसोल चित्तरंजन मुख्य सड़क पर देंदूआ और कालीतला के बीच दामागोड़िया रेल फाटक पर सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे कोयला ले जा रही मालगाड़ी और मशीनरीज तेल ले जा रहे टैंकर के बीच टक्कर हो गयी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वाहन के चालक व खलासी वाहन छोड़ कर भाग गये. […]

रूपनारायणपुर/सीतारामपुर : आसनसोल चित्तरंजन मुख्य सड़क पर देंदूआ और कालीतला के बीच दामागोड़िया रेल फाटक पर सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे कोयला ले जा रही मालगाड़ी और मशीनरीज तेल ले जा रहे टैंकर के बीच टक्कर हो गयी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
वाहन के चालक व खलासी वाहन छोड़ कर भाग गये. इसके कारण पांच घंटों तक मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों ने मिल कर स्थिति नियंत्रित की. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता ने कहा कि सालानपुर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देंदूआ की ओर से टैंकर चित्तरंजन आसनसोल सड़क पर नेशनल हाइवे दो की ओर जा रहा था. उसी दौरान कोयला लदी मालगाड़ी दामागोड़िया साइडिंग की ओर जा रही थी. रेल गेट बंद नहीं था. टैंकर चालक ने जैसे ही रेल लाइन पार करने की कोशिश की उसी समय मालगाड़ी के इंजन से टैंकर की टक्कर हो गयी. टैंकर छिटक कर दूर चला गया. टैंकर में भरा मशीनरीज तेल चारों तरफ बिखर गया. मालगाड़ी रुक गयी और मुख्य मार्ग जाम हो गया.
सूचना मिलते ही सालानपुर थाना पुलिस और आरपीएफ अधिकारी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन घटनास्थल पर वाहन का चालक या खलासी कोई नहीं मिला. सुबह पौने छह बजे से ग्यारह बजे तक मुख्य सड़क पर अवरोध बना रहा.
पुलिस ने वाहनों की जाम को नियंत्रित करने के लिये वाहनों का रूट बदल कर देंदूआ-कल्याणोश्वरी-डुबुडीह होकर नेशनल हाइवे दो की ओर मोड़ दिया. स्थानीय निवासियों ने कहा कि दामागोड़िया रेल साइडिंग के लिए अक्सरहां इस रेल लाइन से माल गाड़ियों का आवागमन होता है, लेकिन कभी भी फाटक बंद नहीं किया जाता है. रेल फाटक के पास जंगल होने के कारण दूर से पता नहीं चलता है कि मालगाड़ी आ रही है. उन्होंने कहा कि यदि टैंकर में ज्वलनशील सामग्री होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें