हसनपुरा : एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के तेलकथु गांव में छापेमारी कर 15 वर्षो से डकैती व डकैती के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे 45 वर्षीय भुट्टू खां और मेराज खां को उनके आवास से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया़
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों वारंटियों पर हुसैनगंज/एमएच नगर कांड संख्या 63/2000, धारा 395, 396, 397 के स्थायी वारंट है. वर्ष 2000 में तेलकथु गांव निवासी असलोक राम के घर हुई डकैती में एक लाख 40 हजार की लूट और डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज है़