Advertisement
सीतारामपुर : बाइक सवारों ने लूटे तीन लाख
सीतारामपुर स्टेशन रोड में शिकार बना बर्दवान का व्यवसायी गद्दियों से वसूली कर रिक्शा से लौट रहा था अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग सीतारामपुर : बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर शुक्रवार शाम सीतारामपुर स्टेशन रोड पर रिक्शा सवार बर्दवान निवासी चावल व्यवसायी धनंजय चंद्र से तीन लाख रुपये लूट लिये. […]
सीतारामपुर स्टेशन रोड में शिकार बना बर्दवान का व्यवसायी
गद्दियों से वसूली कर रिक्शा से लौट रहा था
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
सीतारामपुर : बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर शुक्रवार शाम सीतारामपुर स्टेशन रोड पर रिक्शा सवार बर्दवान निवासी चावल व्यवसायी धनंजय चंद्र से तीन लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर श्री चंद्र के सिर पर पिस्तौल के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद वे हथियार दिखाते हुए भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में आतंक है.
धनंजय चंद्र शुक्रवार को नियामतपुर की विभिन्न चावल गद्दियों से तगादा के लिए पहुंचे थे. पैसे वसूलने के बाद वह बर्दवान लौटने के लिए रिक्शा से सीतारामपुर स्टेशन जा रहे थे. शिव मंदिर मेला मैदान के निकट सामने से ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर रिक्शा रोक दिया, फिर उनसे रुपये से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर उन्हें रिक्शा से नीचे गिरा दिया. अपराधियों ने पिस्तौल के बट से उनके सिर पर वार कर उन्हें जख्मी कर दिया.
रिक्शा चालक गोपाल राम ने शोर मचाना शुरू किया. मौके पर जमा स्थानीय लोगों ने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन अपराधी पिस्तौल लहराते हुए बैग लेकर फरार हो गये. घायल श्री चंद्र को नियामतपुर पुलिस फांड़ी ले जाया गया. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement